टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल पंखुरी अवस्थी और गौतम रोड़े ने अप्रैल 2023 में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार कपल के घर में दोहरी खुशियां आईं हैं. गौतम रोड़े और पंखुरी अवस्थी हाल ही में जुड़वां बच्चों एक बेटे और एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं.
पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल पंखुरी अवस्थी और गौतम रोड ने हाल ही में ट्विन बेबी गर्ल और बॉय का वेलकम किया है. कपल ने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर कर अपने फैंस और चाहने वालों को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी. इस वीडियो को 3 चरणों में बांटा गया है- पहला मीटिंग, दूसरा शादी और तीसरा फर्स्ट बेबी के आने की गुड न्यूज.
और आखिरकार कपल ने ट्विन बच्चों का वेलकम किया है. कपल ने अपनों ट्विन्स बच्चों पर पर प्यार लुटाते हुए इस बात का खुलासा किया है कि वे दो प्यारे-प्यारे बच्चों के पैरेंट्स बन गए हैं. कपल के फैंस काफी समय से इस खुश खबर का इंतज़ार कर रहे थे और फाइनली वो दिन आ ही गया है.
सेलेब्रटी कपल ने थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज की अनाउंसमेंट की है कि वे जुड़वां बेटे और बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं. इस खुश खबर को शेयर करते हुए कपल ने ये मेंशन किया है कि बच्चों का जन्म 25 जुलाई को हुआ है और वे अब इस अमेज़िंग न्यूज को अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ शेयर कर रहे हैं.
नोट में कपल ने लिखा- हमको ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि हमें जुड़वां बच्चे हुए हैं- एक बेटा और एक बेटी. 25 जुलाई 2023 को जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ. हम दो से चार लोगों की फैमिली की जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं और इसकी अनाउंसमेंट कर रहे हैं. दिल ख़ुशी और आभार से भर गया है आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभारी हैं- गौतम और पंखुड़ी. कपल ने पिंक और ब्लू कलर के शेड के पोस्टर पर ये नोट लिखा है.
सोशल मीडिया पर दिव्यंका त्रिपाठी, देवोलीना भट्टाचार्य, भारती सिंह, मोहसिन खान, आमिर अली, अमित टंडन, विवेक दहिया और रोहन शाह सहित अनेक सेलेब्स ने गौतम और पंखुड़ी को जुड़वां बच्चों के होने की बधाई दी है.