Close

गंदी बात सीरीज़ के पोस्टर में उड़ा माता लक्ष्मी का मज़ाक! महिला को कमल के फूल के साथ देखकर एकता कपूर पर भड़के लोग, कहा- हिंदू संवेदनाओं से खिलवाड़ जायज़ नहीं, कला की आड़ में अश्लीलता है ये… (Gandi Baat Poster Controversy: Netizens Slam Ekta Kapoor For Mocking Goddess Laxmi In Season 6 Poster, Deets Inside)

एकता कपूर की विवादित वेब सीरीज़ गंदी बात के सीज़न 6 को लेकर लोगों में काफ़ी नाराज़गी है और इसकी वजह है इसका पोस्टर. इस पोस्टर को लेकर काफ़ी विवाद हो रहा है. दरअसल इस पोस्टर में एक महिला को कमल के फूल पर विराजमान दिखाया गया है. उसके दोनों तरफ़ मोर हैं और इसे ग्लैमरस लुक देने के लिए माहिला की पतली कमर दिखाई गई है, सिर पर आधा घूंघट है और उसकी उंगली होंठों पर चुप की तरफ़ इशारा कर रही है.

पोस्टर में महिला का लुक कहीं न कहीं मां लक्ष्मी से प्रेरित लग रहा है. इस पोस्टर को देखते ही लोग आग-बबूला हो गए क्योंकि उनका कहना है कि ये माता लक्ष्मी का अपमान है.

लोगों ने एकता कपूर से माफ़ी मांगने को कहा और कुछ लोग एकता कपूर को बैन करने की मांग की. लोग कमेंट कर रहे हैं कि इस पर पूरे हिंदू समाज को आपत्ति होनी चाहिए. ऑल्ट बालाजी एकता कपूर का है, इसमें सॉफ़्ट पोर्न दिखाकर क्या साबित करना चाहती हैं.

https://twitter.com/nshuklain/status/1668462800799137793?s=21&t=zO2HL_PWdbDPlpau9T28Bg

एक ने कमेंट किया कि कला की आड़ में अश्लीलता परोसना और हिंदू संवेदनाओं को आघात पहुंचाना निहायत ही निंदनीय है.

ट्विटर पर जिन्होंने ये पोस्ट शेयर की है उन्होंने लिखा है- Alt Balaji एकता कपूर का है, नाम में ही बालाजी विराजमान हैं, लेकिन काम बिलकुल उलटे हैं, इसमें एक तरह से सॉफ्ट पोर्न परोसा जाता है, उस से भी मन नहीं भरा तो लक्ष्मी जी जैसा मिलता जुलता थंबनेल क्रिएट कर दिया, कमल के फूल पर एक गन्दी सी औरत को बैठा दिया, क्या सिर्फ मुझे ये आपत्तिजनक लग रहा है या आप सबको भी इसमें आपत्ति है??

लोग ट्वीट का समर्थन करते हुए इस पोस्टर की काफ़ी आलोचना कर रहे हैं कि सिर्फ़ हिंदुओं को क्यों टार्गेट करते हैं ये, पैसे कमाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, ये सोची-समझी साज़िश है.

गंदी बात में दरअसल महिलाओं के ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं जिन पर समाज में लोग बात नहीं करना चाहते. ये कॉमेडी सेक्स वेब सीरीज़ काफ़ी देखी जाती है.

Share this article