गणेश आचार्या ने घटाया 85 किलो वज़न(Ganesh Acharya Transformed Himself By Loosing 85 Kg)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्या की नई पिक्चर्स देखकर आप शायद उन्हें पहचान न पाएं. गोल-मटोल दिखनेवाले गणेश इन दिनों इतने स्लिम-ट्रिम हो गए हैं कि हर कोई उनके नए लुक को देखकर हैरान है. गणेश आचार्या ने डेढ़ साल में 85 किलो वज़न कम करके अपनी बॉडी को पूरी तरह बदल दिया है.
वैसे तो वे हमेशा से ही अपने देसी ठुमकों और डांस मूव्स से हमारा दिल जीतते आए हैं, लेकिन अब वे अपने लुक से भी हमें प्रभावित कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए गणेश ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैं पिछले डेढ़ सालों पर इसके लिए मेहनत कर रहा हूं. चूंकि मेरा वज़न 200 किलो तक पहुंच गया था. जब मैंने ठान लिया कि मुझे वज़न कम करना ही होगा. लोगों ने आज तक मुझे मोटा देखा था, इसलिए मैं अपना इमेज बदलना चाहता था.
गणेश अपने नए लुक से बेहद खुश हैं. गणेश के अनुसार, अब वे पहले की तुलना ने ज़्यादा एनर्जी ने साथ डांस कर पाते हैं. गणेश जल्द ही मराठी फिल्म डायरेक्ट करनेवाले हैं. इसके साथ ही वे अपना वेटलॉस वीडियो भी लांस करेंगे.