आमिर खान की फिल्म दंगल तो आपको याद ही होगी. यह फिल्म पहलवान गीता फोगाट और उनकी बहन बबिता फोगाट के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 3 साल हो गए हैं. अब 3 साल बाद असली दंगल के जीवन में असीमित खुशियां आई हैं. जी हां, रियल गीता फोगाट मां बन गई हैं. उन्होंने कल बेटे को जन्म दिया.
राष्ट्रमंडल खेलों-2010 में भारत को महिला वर्ग में कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली गीता फोगाट ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता ने अपने फेसबुक पेज पर अस्पताल में अपने बेटे और पति पवन के साथ मंगलवार को फोटो शेयर की है.
गीता ने फोटो के साथ लिखा, "हेल्लो ब्वॉय. इस दुनिया में आपका स्वागत है. कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए. नन्हें बेटे ने जीवन को शानदार बना दिया है. अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयां नहीं कर सकता." गीता की बहन बबिता फोगाट और चचेरे भाई पंकज फोगाट ने भी बच्चे की पिक सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने भतीजे को शानदार भविष्य की शुभकामना दी. बबिता ने लिखा कि प्यारी बहना बहुत-बहुत बधाई.हमारा छुटकु दीर्घायु,यशस्वी हो,यही कामना है!ये परिवार की मेहनत की परम्परा में,चार चाँद लगाते हुए,अनुशासित और संस्कारित जीवन निर्वहन करे,यही मासी की दुआ है!
गीता ने जैसे ही यह न्यूज शेयर की, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. हिना खान, जो गीता के साथ खतरों के खिलाड़ी कर चुकी हैं, उन्होंने लिखा कि बधाई मेरी दोस्त. मैं बयां नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं. अपना ध्यान रखो. हिना ने लिखा कि धाकड़ मम्मी का धाकड़ बेटा. एक्टर करणवीर बोहरा ने कमेंट कि वो यह बहुत सुंदर है. ओम नमः शिवाय... आपको याद दिला दें कि रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं गीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने की खबर दी थी. उन्होंने कहा था कि मां बनने के बाद वह मैट पर वापसी करेंगी. अब देखना है कि गीता कितनी जल्दी मैट पर वापसी करती हैंय गीता ने कुछ दिन पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह मां बनने के बाद जल्द वापसी करना चाहेंगी। गीता ने कहा था, "मैं वापसी करना चाहती हूं। मैं योग भी कर रही हूं, साथ ही इस समय जो फिटनेस ट्रेनिंग की जरूरत है, वो कर रही हूं.
Link Copied