नए साल पर अपने परिवार को अपने घर में रहने की ख़ुशी दीजिए. अब आपको घर ख़रीदने पर बहुत ज़्यादा ब्याज दर नहीं देना पड़ेगा. सरकार ने आपकी जेब का ख़्याल रखते हुए कुछ बैंकों से अपील की थी कि वो लोन पर ब्याज दर कम करें, ताकि ग़रीब भी अपने रहने के लिए आशियाना बना सकें.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कर्ज़ की दर को 0.90 फीसदी सस्ता कर दिया है. एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर को 8.65 फीसदी से घटाकर 7.75 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही उसने होम लोन पर ब्याज 0.5 फीसदी कम कर दिया है.
एसबीआई के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने भी दरों में कटौती की है. इतना ही नहीं दूसरे बैंक, जैसे- कोटक महिंद्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक तथा देना बैंक ने ब्याज दर घटाने की घोषणा की है.
तो अब देर किस बात की. बस अपनी सैलरी के अनुसार एक घर बुक कीजिए और घरवालों को नए साल को तोहफ़ा दीजिए.
अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES
Link Copied
