Close

टीवी की ‘गोपी बहू’ ने खरीदा नया घर, सिर पर कलश लेकर पति और बेटे संग नए घर में हिंदू रीति-रिवाजों संग किया गृह प्रवेश, दिखाई गृह प्रवेश की झलक (Gopi Bahu Aka Devoleena Bhattacharjee buys new dream home, performs Grih Pravesh Pooja with husband and son)

'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने भले ही इंटरफेथ शादी रचाई हो और भले ही उन्हें ऑनलाइन नेगेटिविटी झेलनी पड़ती हो, लेकिन इन सबकी परवाह किए बिना वो फैमिली के साथ लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं और बेटे जॉय (Devoleena Bhattacharjee's son Joy) के साथ बेस्ट टाइम स्पेंड कर रही हैं. दूसरे धर्म में शादी करने के बावजूद वो सारे हिन्दू रिचुअल्स करती हैं. वो मंदिरों में भी जाती हैं, जिसमें उनके मुस्लिम पति शहनवाज (Shanwaz Shaikh) भी दिल से हिस्सा लेते हैं.

एक्ट्रेस के हाल ही में नया घर खरीदा (Devoleena Bhattacharjee buys new house) है, जिसके बारे में उन्होंने अपने व्लोग में बताया था. साथ ही घर की झलक भी दिखाई थी और बताया था कि उन्हें घर का पजेशन मिल गया है. और अब देवोलीना ने अपने नए घर में गृह प्रवेश पूजा (Devoleena Bhattacharjee performs Grih Pravesh Pooja) की है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने इस नए घर में अपने मुस्लिम पति शहनवाज शेख और बेटे संग हिंदू रीति-रिवाजों के संग एंट्री ली है.

देवोलीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है, इस वीडियो में वो अपने सिर पर कलश रखकर पति शहनवाज शेख के संग घर में गृह प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही हैं. जबकि उनके मुस्लिम पति हाथ में पूजा की थाली लिए उनके पीछे पीछे चल रहे हैं.

इस मौके पर देवोलीना येलो रंग की साड़ी पहने, माथे पर बिंदी लगाए, सिर एकदम पल्लू लिए एकदम सिंपल लुक में नज़र आईं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- नई शुरुआत.

एक्ट्रेस का ये सादगी भरा अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वे उनकी, खासकर मुस्लिम होते हुए भी जिस तरह वो देवोलीना के साथ हिन्दू रीति रिवाज से पूजा पाठ और त्योहार मनाने के लिए उनके पति शहनवाज की तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें इस नई शुरुआत के लिए बधाई भी रहे हैं.

Share this article