Link Copied
‘हीरो नंबर 1’ के नाम से गोविंदा ने दिल्ली में खोला रेस्टोरेंट (Govinda launches restaurant ‘Hero No.1’ in Delhi)
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा ने अब अपनी इस फिल्म के नाम को दे दिया है होटल का रूप. गोविंदा का ये रेस्टोरेंट दिल्ली में है, जिसका उद्घाटन उन्होंने बुधवार को किया. 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म हीरो नंबर 1 सुपरहिट थी और ये नाम सुनते ही गोविंदा की याद आ जाती है. ऐसे में इससे अच्छा नाम गोविंदा के रेस्टोरेंट के लिए हो ही नहीं सकता था. ये रेस्टोरेंट पश्चिमी दिल्ली के रजौरी गार्डन में है. इस मौक़े पर उनकी वाइफ सुनीता और बेटी टीना भी मौजूद थीं.