कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच का विवाद इतना बढ़ चुका है कि अब उसका हल निकल भी पाएगा या नहीं कहा नहीं जा सकता. गोविंदा जब पत्नी सुनीता संग कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे तो कृष्णा उस एपिसोड से ग़ायब थे, क्योंकि दोनों परिवार मंच साझा नहीं करना चाहते थे.
जहां गोविंदा इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं वहीं उनकी पत्नी सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा को काफ़ी कुछ कहा है और जहां कृष्णा भी मामा-मामी के ख़िलाफ़ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं वहीं उनकी पत्नी कश्मीरा लगातार सुनीता पर निशाना साध रही हैं. सुनीता ने कहा था कि जब ख़राब बहू घर में ले आते हो तो लड़ाई शुरू होने लगती है, वहीं कश्मीरा ने कहा था कि सुनीता कौन है मैं पहचानती भी नहीं. सुनीता ने कृष्णा के लिए भी कहा था कि जब तक वो ज़िंदा हैं ये विवाद ख़त्म नहीं होगा और वो उम्रभर कृष्णा की शक्ल तक नहीं देखेंगी.
इस बीच कृष्णा लगातार माफ़ी भी मांग रहे हैं लेकिन सुनीता का कहना है कि गोविंदा घर के विवादों पर बाहर बात नहीं करना चाहते तो क्यों कृष्णा हमेशा पब्लिसिटी के लिए ऐसा करता है.
अब इस मुद्दे पर कृष्णा की बहन आरती सिंह का बयान आया है. आरती ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि दोनों के परिवार एक-दूसरे से बात नहीं करते, वो कहते हैं न कि गेहूं के साथ-साथ घुन भी पिसता है, इस लड़ाई के परिणाम मुझे भी भुगतने पड़ रहे हैं क्योंकि ची ची मामा और उनका परिवार मुझसे भी बात नहीं करता.
मैंने अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश की इस लड़ाई को ख़त्म करवाने की, कृष्णा से बात की और अब ये मामा पर है कि वो उसे माफ़ करते हैं या नहीं. दोनों ही तरफ़ से कुछ न कुछ एक-दूसरे को कहा गया है, लेकिन सच तो ये है कि आख़िर में हम एक ही परिवार हैं और हर परिवार के विवाद भी होते हैं. अब बस यही उम्मीद है कि इस लड़ाई का भी अंत जल्द से जल्द होगा और अच्छे दिन लौट आएंगे.
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी आरती ने कहा कि भाई कृष्णा से वो इस विवाद पर कई बार बात कर चुकी हैं और अब ये पूरी तरह मामा पर है कि वो माफ़ करके इस विवाद का हल निकलते हैं या नहीं!
बता दें आरती सिंह इन दिनों अपने हॉट फोटोशूट को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं और उन्होंने काफ़ी हद तक वज़न भी कम किया है. वो पहले से कहीं अधिक ग्लैमरस हो चुकी हैं और हर कोई उनका ट्रैन्स्फ़र्मेशन देख दंग है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)