Close

मामा गोविंदा और भाई कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर बोलीं आरती सिंह, गेहूं के साथ घुन भी पिसता है, मामा तो मुझसे भी बात नहीं करते! (‘Govinda Mama Doesn’t Speak To Me Also…’ Says Arti Singh On Govinda-Krushna Abhishek’s Tussle)

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच का विवाद इतना बढ़ चुका है कि अब उसका हल निकल भी पाएगा या नहीं कहा नहीं जा सकता. गोविंदा जब पत्नी सुनीता संग कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे तो कृष्णा उस एपिसोड से ग़ायब थे, क्योंकि दोनों परिवार मंच साझा नहीं करना चाहते थे.

जहां गोविंदा इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं वहीं उनकी पत्नी सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा को काफ़ी कुछ कहा है और जहां कृष्णा भी मामा-मामी के ख़िलाफ़ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं वहीं उनकी पत्नी कश्मीरा लगातार सुनीता पर निशाना साध रही हैं. सुनीता ने कहा था कि जब ख़राब बहू घर में ले आते हो तो लड़ाई शुरू होने लगती है, वहीं कश्मीरा ने कहा था कि सुनीता कौन है मैं पहचानती भी नहीं. सुनीता ने कृष्णा के लिए भी कहा था कि जब तक वो ज़िंदा हैं ये विवाद ख़त्म नहीं होगा और वो उम्रभर कृष्णा की शक्ल तक नहीं देखेंगी.

Govinda

इस बीच कृष्णा लगातार माफ़ी भी मांग रहे हैं लेकिन सुनीता का कहना है कि गोविंदा घर के विवादों पर बाहर बात नहीं करना चाहते तो क्यों कृष्णा हमेशा पब्लिसिटी के लिए ऐसा करता है.

अब इस मुद्दे पर कृष्णा की बहन आरती सिंह का बयान आया है. आरती ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि दोनों के परिवार एक-दूसरे से बात नहीं करते, वो कहते हैं न कि गेहूं के साथ-साथ घुन भी पिसता है, इस लड़ाई के परिणाम मुझे भी भुगतने पड़ रहे हैं क्योंकि ची ची मामा और उनका परिवार मुझसे भी बात नहीं करता.

Arti Singh

मैंने अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश की इस लड़ाई को ख़त्म करवाने की, कृष्णा से बात की और अब ये मामा पर है कि वो उसे माफ़ करते हैं या नहीं. दोनों ही तरफ़ से कुछ न कुछ एक-दूसरे को कहा गया है, लेकिन सच तो ये है कि आख़िर में हम एक ही परिवार हैं और हर परिवार के विवाद भी होते हैं. अब बस यही उम्मीद है कि इस लड़ाई का भी अंत जल्द से जल्द होगा और अच्छे दिन लौट आएंगे.

Arti Singh

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी आरती ने कहा कि भाई कृष्णा से वो इस विवाद पर कई बार बात कर चुकी हैं और अब ये पूरी तरह मामा पर है कि वो माफ़ करके इस विवाद का हल निकलते हैं या नहीं!

Arti Singh

बता दें आरती सिंह इन दिनों अपने हॉट फोटोशूट को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं और उन्होंने काफ़ी हद तक वज़न भी कम किया है. वो पहले से कहीं अधिक ग्लैमरस हो चुकी हैं और हर कोई उनका ट्रैन्स्फ़र्मेशन देख दंग है.

Arti Singh
Arti Singh

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: मालदीव पहुंचते ही दिशा परमार ने दिखाया बोल्ड अवतार, पिंक बिकिनी में लगीं इतनी हसीन कि लोगों ने कहा जलपरी… इस अंदाज़ में भी आप बड़े अच्छे लगते हैं! 

Share this article