श्रद्धा कपूर हैं अर्जुन कपूर की ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़ (Half Girlfriend New Poster Release)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हाफ गर्लफ्रेंड की पहली झलक बहुत ही रोमांटिक है. श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर हाफ गर्लफ्रेंड का पोस्टर रिलीज़ हो गया है और 10 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. पोस्टर पर हिंदी में फिल्म का नाम लिखा है और टैग लाइन है दोस्त से ज़्यादा गर्लफ्रेंड से कम.
लेखक चेतन भगत के नॉवेल पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक हैं मोहित सूरी और ये फिल्म 19 मई को रिलीज़ होगी. अर्जुन पहले भी चेतन भगत की नॉवेल 2 स्टेट्स पर बनी फिल्म में काम कर चुके हैं.
श्रद्धा कपूर ने फिल्म का पोस्टर टि्वटर पर शेयर भी किया है.
https://twitter.com/ShraddhaKapoor/status/848772205953470466