कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) पिछले कुछ दिनों से अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma body transformation) को लेकर चर्चा में हैं. काफी समय से कॉमेडी किंग सोशल मीडिया से दूर थे, कपिल शर्मा ने काफी वजन (Kapil Sharma's weight loss journey) कम कर लिया है. उनका ये लीन लुक देख फैंस शॉक्ड हैं और उनसे फिटनेस सीक्रेट (Kapil Sharma's weight loss secret) पूछ रहे थे.

इस बीच कपिल शर्मा फिटनेस की दौड़ लगाते नज़र आए हैं, उनको यूं दौड़ता देख जहां एक ओर कुछ फैंस उनसे इम्प्रेस हो रहे हैं, तो वहीं कई यूज़र्स मज़ेदार कमेंट्स करके उनका मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुबह सुबह एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ियों में जॉगिंग (Kapil Sharma shares jogging video) करते नज़र आ रहे हैं. ब्लैक जैकेट, तिरंगे ट्रैक पैंट, सिर पर कैप और कानों पर हेडफोन लगाए कपिल शर्मा काफी फिट दिख रहे हैं और पूरे जोश के साथ दौड़ते नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, "खुद को मजबूती से पुश करो, कुदरत आपके साथ है." कपिल शर्मा को इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ ही घण्टे हुए हैं, लेकिन वीडियो पर लगभग 6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लोग उनके फिटनेस और वेट लॉस की खूब तारीफ कर रहे हैं.

वहीं कुछ लोग कपिल शर्मा के मज़े भी ले रहे हैं और मज़ेदार कॉमेंट्स करके उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक ने लिखा, 'आपकी जॉगिंग भी कॉमेडी ही लग रही है.' तो एक ने कहा, 'कुड़ी नाल क्यों भाग रहे हो, करण जौहर को फॉलो कर रहे हो क्या.', एक ने कहा, 'कॉमेडियन पतला होने पर करण जौहर लगने लगता है.' तो वहीं एक और ने लिखा, 'ओइज़ेम्पिक लेकर वजन कम कर लिया और अब ड्रामा कर रहा है.' इसी तरह लोग तरह तरह के कॉमेंट्स कर कपिल का मज़ाक बना रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' (किस किसको प्यार करूँ 2) में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2015 में आई 'किस किस को प्यार करूं' का सीक्वल है.