इन पिक्स को देखकर साफ लगता है कि आराध्या बिल्कुल अपनी मां जैसी हैं. चाहें पिक्स के लिए पोज करना हो या कैमरा फेस करना हो, आराध्या इतनी कम उम्र में ही बेहद परफेक्शन के साथ ये काम करती हैं. अब देखना है कि बच्चन परिवार अपनी लाडली का जन्मदिन किस तरह सेलिब्रेट करता है? हमें तो बर्थडे पिक्स का इंतजार है. आपको याद दिला दें कि ऐश और अभिषेक की शादी 2007 में हुई थी और 2011 में उनकी नन्ही परि का जन्म हुआ था. एक इंटरव्यू में आराध्या के बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा था कि आराध्या को यह समझ में नहीं आता कि वो इतने फेमस परिवार से जुड़ी हुई है. वो बहुत स्वीट बच्ची है. उसे इतना पता है कि उसके मां और पिता फिल्मों में काम करते हैं और उसकी दादी पार्लियामेंट में जाती है, लेकिन उसका परिवार इतना फेमस है, उसे इस बात की ज़्यादा जानकारी नहीं है. हम उसके सामने जितना हो सकें, सामान्य रहने की कोशिश करते है. आराध्या को जमीन से जुड़ा रखने में उसकी मां ऐश्वर्या का बहुत बड़ा योगदान है.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 13: जानिए कौन-सा कंटेस्टेंट इस हफ्ते होगा घर से बेघर? (Which Contestant Will Leave Bigg Boss House This Week?)
Link Copied
