जी हां, टीवी की हॉट नागिन अदा ख़ान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जब हमने अदा से उनके बर्थडे प्लान्स के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि 11 तारीख़ की रात को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने और केक कट करने के बाद अब वो तीन दिन के लिए मुंबई से बाहर जा रही हैं.
घूमने की शौकीन हैं अदा
अदा को ट्रैवल करना बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने ख़ुद को बर्थडे गिफ्ट भी एक ट्रिप ही दी है. अदा का कहना है कि ख़ुद को हॉलिडे गिफ्ट करना स्ट्रेस दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है. अदा ने बताया कि वो जब भी प्रकृति के करीब होती हैं, तो वो ख़ुद को बहुत अमीर महसूस करती हैं.
अदा को सरप्राइजेज़ पसंद हैं
अदा को ज़िंदगी से न कोई शिकायत है और न ही कोई चाह, जो मिला वो उसी में बहुत ख़ुश और संतुष्ट हैं. वो कहती हैं, "मैं प्लानिंग में विश्वास नहीं करती, मैं व़क्त के साथ ख़ुद को ढाल लेती हूं और आगे बढ़ जाती हूं. सच कहूं, तो मुझे ज़िंदगी के सरप्राइजेज़ अच्छे लगते हैं."
मां को मिस किया अदा ने
अपने बर्थडे को लेकर अदा एक्साइटेड भी हैं और अपनी मम्मी की कमी भी महसूस कर रही हैं. अदा ने बताया, "मेरे बर्थडे के मौके पर मेरी मां यहां नहीं हैं, केक कट करते समय भी मैं अपनी मां को ही याद कर रही थी. मैं अपना बर्थडे केक अपनी फैमिली के साथ ही कट करना पसंद करती हूं. जहां तक केक का सवाल है, तो चॉकलेट और रेड वेल्वेट केक मुझे बहुत पसंद हैं."