Close

Happy Birthday Amrita Arora: करीना कपूर, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अमृता अरोड़ा को ऐसे बर्थडे विश किया (Happy Birthday Amrita Arora: Kareena Kapoor, Karisma Kapoor And Malaika Arora Share Birthday Wishes For Amrita Arora, See Pictures)

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस और मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा का बर्थडे है और इस ख़ास मौके पर करीना कपूर, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अमृता अरोड़ा को सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करके ऐसे बर्थडे विश किया है.

Amrita Arora's Birthday

करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा, ये गर्ल गैंग अक्सर एक साथ नज़र आती है और ये चारों अभिनेत्रियां अपनी गर्ल गैंग के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. आज बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का बर्थडे है और इस ख़ास मौके पर करीना कपूर, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अमृता अरोड़ा को सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करके ऐसे बर्थडे विश किया है.

Amrita Arora's Birthday Party

करीना कपूर ने अमृता अरोड़ा को ऐसे बर्थडे विश किया
करीना कपूर ने अमृता अरोड़ा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए बड़ा मजेदार कैप्शन लिखा है. करीना कपूर ने लिखा है, ‘ये फोटो सबकुछ बयां कर रही है. जब आप 100वीं बार फिसल जाते हैं, मैं फोटोग्राफर्स के लिए पाउट बना रही थी. लेकिन मॉय गर्ल, मुझे पता है कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी. तुम जानती हो तुम हमेशा के लिए मेरी गोल्डन गर्ल हो (मैं क्या कहना चाह रही हूं ये जानने के लिए अगली पिक्चर स्वाइप करो) मेरी प्यारी सिस्टर, मेरी बेस्टेस्ट फ्रेंड हमेशा के लिए… ओके, मैं वादा करती हूं कि जब तुम 101वीं बार गिरोगी, तो मैं तुम्हारी मदद करूंगी. हैप्पी बर्थडे अमोलस.’

करिश्मा कपूर ने अमृता अरोड़ा को ऐसे बर्थडे विश किया
करीना कपूर की तरह ही उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी अमृता अरोड़ा को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अमृता अरोड़ा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे अमोलस. मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं.’

मलाइका अरोड़ा ने अपनी बहन अमृता अरोड़ा को ऐसे बर्थडे विश किया
मलाइका अरोड़ा ने अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'हमेशा तुम्हारी साइड मेरी छोटी बहन, तुम्हें देख रही हूं. हम हमेशा यूं ही एक साथ हंसते, रोते, लड़ते, खाते, खाना बनाते, घुमते रहें…. बहुत सारा प्यार. हैप्पी बर्थडे.'

बता दें कि करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा, ये गर्ल गैंग अक्सर एक साथ नज़र आती है और ये चारों अभिनेत्रियां अपनी गर्ल गैंग के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रेग्नेंट करीना कपूर खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ पार्टी की और उसकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी बहन करिश्मा कपूर को मिस किया. करीना कपूर ने अपनी गर्ल गैंग की फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रियूनाइटेड’, साथ ही लिखा, 'मिसिंग लोलो.' आप भी देखिए करीना कपूर की गर्ल गैंग की ये फोटो:

Amrita Arora's Birthday Party

इसी तरह करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी गर्ल गैंग के साथ एक और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'Fortune नई यादों के लिए.. भविष्य के लिए… एक नई शुरुआत के लिए. Fortune मुझ पर बहुत मेहरबान रहा है.' करीना कपूर की शेयर की हुई ये फ़ोटो देखने के बाद उनके फैन्स ये अंदाज़ा लगाया कि करीना और सैफ जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं और अपने दूसरे बच्चे का स्वागत वो नए घर में ही करेंगे. फैन्स के इस अंदाज के पीछे वजह है करीना की पोस्ट में Fortune शब्द का दो बार इस्तेमाल. बता दें कि Fortune उनकी बिल्डिंग का नाम है.

Amrita Arora's Birthday Party

इस ख़ास मौके पर इस स्पेशल गर्ल गैंग और अमृता अरोड़ा को हमारी तरफ से अमृता के बर्थडे पर ढेर सारी शुभकामनाएं!

Share this article