Link Copied
बर्थ डे स्पेशल: सर्किट हुए 49 के, जानें क्यों अरशद ने 10वीं क्लास के बाद नहीं की पढ़ाई (Happy Birthday Arshad Warsi)
अरशद वारसी हुए 49 साल के. सर्किट के नाम से मशहूर अरशद सिर्फ़ कॉमिक रोल ही नहीं, बल्कि गंभीर रोल भी बड़े ही अच्छे से निभा लेते हैं. अरशद हर उस इंसान के लिए एक मिसाल हैं, जो छोटी-सी परेशानी आने पर निराश हो जाते हैं और हिम्मत हार जाते हैं. 19 अप्रैल 1968 को जन्मे अरशद ने 14 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. 10वीं के बाद अरशद ने पढ़ाई छोड़ दी. उनका बचपन स्ट्रगल करते ही गुज़रा है. 17 साल की उम्र में पैसे कमाने के लिए उन्होंने कभी डोर-टु-डोर सेल्समैन बनकर कॉस्मेटिक्स बेचा, तो कभी फोटो लैब में काम भी किया. डांस का शौक़ उन्हें कोरियोग्राफी की ओर ले गया और उन्हें रूप की रानी चोरो का राजा का टाइटल सॉन्ग कोरियोग्राफ करने का मौक़ा मिला. इससे पहले अरशद ने ठिकाना और काश जैसी फ़िल्मों में महेश भट्ट को असिस्ट भी था. वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप की मॉडर्न जैज़ कैटेगेरी में चौथे स्थान पर आने वाले ्रशद ने अपना डांस क्लास भी खोला, जहां उनकी मुलाकात मारिया गोरेट्टी से हुई थी. दोनों ने आगे चलकर शादी भ कर ली. ऐक्टिंग करियर की बात करें, तो अरशद को उनकी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने दी थी जया बच्चन ने, ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई, लेकिन अरशद को पहचान मिली फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म से. जॉली एलएल बी, इश्किया और डेढ़ इश्किया से उन्होंने साबित कर दिया की वो गंभीर रोल निभाने में भी माहिर हैं. फिलहाल अरशद गोलमाल सीरिज़ की फिल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं.
मेरी सहेली की ओर से अरशद को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.