Close

हैप्पी बर्थडे स्मिता: जानें उनके बारे में ये 5 अनसुनी बातें (Happy Birthday Smita: Five unknown facts about her)

Smita-Patil अपने सशक्त अभिनय के लिए जानी जाने वाली स्मिता पाटिल का आज जन्मदिन है. 17 अक्टूबर, 1956 को पुणे के एक मराठी परिवार में स्मिता का जन्म हुआ था. उनके पिता शिवाजीराव पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे और मां विद्या ताई पाटिल सामाजिक कार्यकर्ता थीं. अपने केवल 10 साल के फिल्मी करियर में स्मिता पाटिल ने अपने अभिनय से वो छाप छोड़ी है, जिसे दर्शक और इनके फैन्स आज भी याद करते हैं. स्मिता पाटिल के जीवन के बारे में लोग कम जानते हैं, क्योंकि वो मीडिया से दूर ही रहती थीं और अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती थीं. उनके जन्मदिन के मौक़े पर आइए, जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें.
  • उनका नाम रखे जाने के पीछे एक कहानी है. स्मिता का मतलब होता है हल्की-सी मुस्कान, जब उनका जन्म हुआ, तो उनके चेहरे पर एक प्यारी-सी मुस्कान थी, जिसे देखकर उनकी मां ने उनका नाम स्मिता रख दिया.
  • फिल्मों में आने से पहले स्मिता न्यूज़ रीडर थीं. बॉम्बे दूरदर्शन चैनल पर वो मराठी में न्यूज़ पढ़ा करती थीं.
  • पर्दे पर ज़्यादातर भारतीय कपड़ों में नज़र आने वाली स्मिता को रियल लाइफ में जीन्स पहनना बेहद पसंद था. टीवी पर समाचार पढ़ने के लिए साड़ी पहनना ज़रूरी था, इसलिए स्मिता जीन्स पर ही साड़ी लपेट लिया करती थीं.
  • स्मिता पाटिल के नाम पर आज बॉलीवुड में अवॉर्ड भी दिए जाते हैं 'स्मिता पाटिल अवॉर्ड'.
  • फिल्म भूमिका और चक्र में दमदार अभिनय के लिए उन्हें दो बार नेशनल अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा साल 1985 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
  • प्यारी-सी मुस्कान वाली स्मिता महज़ 31 साल की उम्र में सबको अलविदा कह गईं. 13 दिसंबर, 1986 को बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के दो सप्ताह बाद उनका निधन हो गया. उनकी मौत पर रहस्य अब भी बना हुआ है.

Share this article