- मिस श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन फिल्मों में आने से पहले टीवी रिपोर्टर का काम करती थीं.
- उन्होंने सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. कम ही लोग जानते हैं कि उनका पहला ब्वॉयफ्रेंड एक प्रिंस था.
- जैकलीन करियर के शुरुआती दिनों में अरब देश बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं.
- हसन से उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी लेकिन जब जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल' मिली तो उनका रिश्ता टूट गया.
- खलीफा बहरीन की रॉयल फैमिली के बिलॉन्ग करते हैं, उन्होंने एक 'Jackie' नाम से म्यूजिक भी रिलीज किया था जो कि Ex-गर्लफ्रेंड जैकलीन पर बेस्ड था.
- 32 साल की जैकलीन की पहले ब्वॉयफ्रेंड प्रिंस से ब्रेकअप की वजह बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान(47) ने बढ़ीं नजदीकियां मानी जाती हैं.
- खलीफा के बाद जैकलीन का अफेयर खुद से 15 साल बड़े साजिद से रहा, 2009 में दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं.
- बॉलीवुड में काम करने के लिए जैकलिन ने हिंदी सीखी. इसके अलावा उन्हें स्पेनिश, फ्रेंच और अरबी बोलनी आती है.
- जैसा कि जैकलीन बॉलीवुड में बड़ी हीरोइन बनना चाहती थीं ऐसे में साजिद ने करियर सांवारने में उनका साथ दिया.
- यही वजह रही कि जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल-1' और -हाउसफुल-2' में ब्रेक मिला। 2012 में तो बात यहां तक पहुंच गई कि साजिद और जैकलीन जल्द शादी करने वाले हैं.
- यही नहीं, 'हाउसफुल-2' के शूटिंग सेट पर जैसे ही जैकलीन पहुंचती सब लोग उन्हें भाभी कहकर बुलाते थे.
- इससे पहले कि शादी तक बात पहुंच पाती फरवरी 2013 में जैकलीन को साजिद के पजेसिव नेचर से परेशानी होने लगी.
- साजिद उनके रोल से लेकर कपड़े तक खुद सिलेक्ट करने लगे थे। इसी बिहेवियर से तंग आकर जैकलीन ने 2013 में साजिद से ब्रेकअप कर लिया.
- जैकलीन का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी जुड़ चुका है. फिल्म 'A Gentleman' की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी सुर्खियों में रहीं.
- यहां तक कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ के ब्रेकअप की वजह भी जैकलीन को ही माना जाता है. हालांकि इसपर दोनों में से किसी ने कभी खुलकर बात नहीं की.
- पर्दे के पीछे जैकलिन सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती हैं.
ये भी पढ़ेंः मूवी रिव्यूः जबरिया जोड़ी ( Movie Review Of Jabariya Jodi)
Link Copied
