करण सिंह ग्रोवर हे गए हैं 35 साल के. हब्बी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए बिपाशा बासु ने ढेर सारी प्लानिंग्स कर रखी थी. बर्थडे से एक दिन पहले करण के लिए रखी गई एक सरप्राइज़ प्री-बर्थडे पार्टी, जहां करण और बिपाशा के क़रीबी दोस्त पहुंचे. सबने जो टी-शर्ट पहन रखी थी, उस पर करण की फोटो प्रिंट की हुई थी. इसके बाद बिपाशा ने करण को दूसरा सरप्राइज़ दिया, बिप्स करण के इस स्पेशल डे को और स्पेशल बनाने के लिए अपने क़रीबी दोस्त और हब्बी के साथ गोवा निकल पड़ीं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से करण सिंह ग्रोवर को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
देखें पिक्चर्स.