Close

हैप्पी बर्थडे- जानें टीवी एक्टर करण टैकर से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें (Happy Birthday Karan Tacker)

छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर करण टैकर (Karan Tacker) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. करण टैकर का जन्म 11 मई 1986 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश मुंबई में हुई है. जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर चलिए जानते हैं करण टैकर की ज़िंदगी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें. 1- करण टैकर के पिता का नाम कुकु टैकर है, जो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं और उनकी मां का नाम वीना टैकर है. 2- एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखने से पहले करण ने बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर ली थी. 3- छोटे पर्दे पर डेब्यू करने से पहले करण ने शाहरुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में एक छोटा सा किरदार निभाया था. 4- करण ने टीवी शो 'लव ने मिला दी जोड़ी' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था.   5- स्टार प्लस के शो 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' से करण को पॉपुलैरिटी मिली. 6- साल 2014 में करण टैकर 'झलक दिखला जा' के सीज़न 7 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके हैं. 7- वो 'हल्ला बोल (2014)', 'वॉइस ऑफ इंडिया (2015)' और 'नच बलिए सीज़न 9' को होस्ट कर चुके हैं. 8- करण अपनी को स्टार क्रिस्टल डिसूज़ा के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. हालांकि दोनों ने पब्लिकली कभी अपने रिलेशनशिप को एक्सेपट नहीं किया. 9- करण ने एक बार इस बात का ख़ुलासा किया था कि वो अपने करियर के शुरुआती दौर में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं.   10- करण फिटनेस फ्रीक हैं और फिट रहने के लिए वो जिम में जमकर पसीना बहाते हैं. इसके साथ ही उन्हें घूमना और डांस करना बहुत अच्छा लगता है. मेरी सहेली की ओर से करण टैकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.  यह भी पढ़ें: सोनम के बाद अब नेहा धूपिया ने की शादी, अचानक शादी की ख़बर देकर सबको चौंकाया        

Share this article