
भारत कुमार (Bharat Kumar) के नाम से जाने जाने वाले मनोज कुमार (Manoj Kumar) हो गए हैं 80 साल के. देशप्रेमी ऐक्टर और फिल्ममेकर मनोज का जन्म 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद, जो कि अब पाकिस्तान में हुआ था. मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी है, मनोज कुमार नाम रखने के पीछे की वजह दिलीप कुमार हैं, दरअसल जब मनोज कुमार ने दिलीप कुमार की फिल्म
शबनम देखने गए और फिल्म के किरदार से इंस्पायर्ड होकर उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रख लिया. 1957 में फिल्म
फैशन से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म
कांच की गुड़िया से. मनोज कुमार ने हर तरह की फिल्में की. लेकिन उनका ज़्यादा रुझान रहा देशभक्ति की ओर. उन्होंने अपनी देशभक्ति की फिल्मों के ज़रिए लोगों में इस जज़्बे को और मज़बूत किया. उस दौर में मनोज कुमार ने बेरोज़गारी, करप्शन जैसी सामाजिक समस्याओं पर
रोटी कपड़ा और मकान जैसी भी कई फिल्में बनाई, जो आज के दौर में भी फिट बैठती हैं.
यह भी पढ़ें: जब हैरी मेट DJ डीप्लो! अमेरिकन डीजे और शाहरुख खान एक ही गाने में
अपने अभिनय से सबके दिलों पर राज करने वाले मनोज कुमार को
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आइए, इस मौक़े पर देखते हैं उनके टॉप 10 गाने.
फिल्म- पूरब और पश्चिम
https://www.youtube.com/watch?v=A38LH9JvkiI
फिल्म- शहीद
https://www.youtube.com/watch?v=erTnO5QV1Dw
फिल्म- पत्थर के सनम
https://www.youtube.com/watch?v=OOA9JxOPzrE
फिल्म- उपकार
https://www.youtube.com/watch?v=WiYscnj_L7A
फिल्म- शोर
https://www.youtube.com/watch?v=3WQEHSbqyxc
फिल्म- रोटी कपड़ा और मकान
https://www.youtube.com/watch?v=1QrrPgk6-rY
फिल्म- हिमालय की गोद में
https://www.youtube.com/watch?v=-n4S-7hToNI
फिल्म- वो कौन थी
https://www.youtube.com/watch?v=TFr6G5zveS8
फिल्म- क्रांति
https://www.youtube.com/watch?v=AtmqBROfRV8&list=PLDDF4F73864F72741&index=32
फिल्म- दो बदन
https://www.youtube.com/watch?v=-ky5WZ-ho9o&list=PLDDF4F73864F72741&index=37
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.