हैप्पी बर्थ डे मीनाक्षी शेषाद्रि, अब कुछ ऐसी दिखती हैं मीनाक्षी (Happy Birthday Meenakshi Sheshadri, unseen pictures of her)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
दामिनी, घायल, हीरो, घातक जैसी दमदार फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली ऐक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि( Meenakshi Sheshadri) हो गई हैं 52 साल की. मीनाक्षी ने बॉलीवुड से दूर अपनी एक अलग दुनिया बना ली है. बॉलीवुड छोड़ने के बाद उन्होंने दोबारा इसकी तरफ नहीं देखा. उनके फैन्स के मन में उनकी वही पुरानी वाली छवि थी, लेकिन जब कुछ साल पहले मीनाक्षी ऋषि कपूर से मिलने उनके घर पहुंचीं, तो हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया था. उम्र के निशां उनके चेहरे पर साफ़ नज़र आ रहे थे. दरअसल, साल 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी करने के बाद मीनाक्षी यूएस शिफ्ट हो गईं और फैमिली व अपने क्लासिकल डांस अकैडमी को संभालने में लग गईं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से मीनाक्षी को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे. आइए, देखते हैं उनके कुछ अनदेखे पिक्चर्स.
साल 1981 में मीनाक्षी ने 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का ख़िताब जीता था.
ऋषि कपूर के साथ मीनाक्षी की इस फोटो ने सबको चौंका दिया था.
अपने परिवार के साथ मीनाक्षी.
यूएस में अपना डांस स्कूल चलाती हैं मीनाक्षी.