Close

हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी (Happy Birthday MS Dhoni)

443872-ms-dhoni-copy mah5h
क्रिकेट सफ़र
* माही.. एम.एस.धोनी.. से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का जन्म रांची, बिहार में 7 जुलाई, 1981 में हुआ था. * विकेट कीपर-बल्लेबाज़ धोनी ने मध्यम गति से दाएं हाथ से गेंदबाज़ी भी की है. * 2 दिसंबर, 2004 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच से अपने क्रिकेट सफ़र की शुरुआत की. * उन्होंने 25 दिसंबर, 2004 में बांग्लादेश के सामने अपने वनडे करियर का आगाज़ किया था. * 1 दिसंबर, 2006 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 में पदार्पण किया. * पद्यश्री से सम्मानित कूल कैप्टन के रूप में विख्यात धोनी ने भारत को कई कामयाबियां दिलाईं. * उन्हीं की कप्तानी में भारत वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचा. साथ ही भारत ने पहली बार टी20 का वर्ल्ड कप (2007), फिर 1983 के बाद दोबारा वनडे का विश्‍व कप (2011), आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती. ऐसे करिश्मा करनेवाले वे इकलौते कप्तान रहे हैं. * अपनी कप्तानी में भारत को कई सफलताएं और उपलब्धियां दिलाने के बाद आख़िरकार साल 2014 में उन्होंने टेस्ट मैच को अलविदा कह दिया. * फिर 4 जनवरी, 2017 से उन्होंने वनडे और टी20 की कप्तानी भी छोड़ दी. बकौल उनके अब वे रिलैक्स होकर बैटिंग का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं.
कही-अनकही
* धोनी के पिता पान सिंह और मां देवकी देवी लावली, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के रहनेवाले थे, पर बाद में पिता काम के सिलसिले में रांची चले आए. * माही की एक बहन जयंती और भाई नरेंद्र हैं. * 4 जुलाई, 2010 को कोलकाता की साक्षी के साथ देहरादून में शादी करके उन्होंने सभी को चौंका दिया. * दोनों का कई सालों तक मीडिया से छुप-छुपाकर मिलना-जुलना काफ़ी दिलचस्प रहा था. * दोनों के परिवार एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते थे. धोनी और साक्षी के पिता मैकॉन कंपनी में साथ काम करते थे. * माही की प्यारी-सी बेटी जीवा उनकी जान है. * माही फुटबॉल के क्रेज़ी थे. क्रिकेट से पहले वे फुटबॉल खेला करते थे और अपनी स्कूल टीम के गोलकीपर थे. साथ ही स्कूली दिनों में बैडमिंटन में भी उनका सिलेक्शन हुआ था. * उन्हें बतौर क्रिकेटर पहली नौकरी भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर के रूप में मिली थी. * इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया में काम किया, फिर इंडिया सीमेंट्स के ऑफिसर बन गए. * क्रिकेट के अलावा माही को बाइकिंग, मोटर रेसिंग से भी बेहद प्यार है. उनकी माही रेसिंग टीम भी है. * एक ज़माने में धोनी के लंबे बाल के कई दीवाने थे, जबकि धोनी जॉन अब्राह्म के बालों के फैन थे. वे अक्सर अपना हेयर कट बदलते रहते थे. * वे जहां एडम गिलक्रिस्ट के फैन रहे हैं, वही सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर उनके फेवरेट सितारे हैं.

- ऊषा गुप्ता

Share this article