बॉलीवुड की बबली गर्ल प्रीति ज़िंटा हो गई हैं 46 साल की. ख़ुशमिजाज़ और हमेशा मुस्कुराती रहने वाली प्रीति ने अपने पार्टी ड्रेस की पिक्चर अपलोड सोशल मीडिया पर अपलोड की है. ब्लू ड्रेस में प्रीति बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं.
मेरी सहेली की ओर से प्रीति ज़िंटा को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
https://www.instagram.com/p/BP5ajEdAYyN/?taken-by=realpz
बर्थ डे मौक़े पर आइए, जानते हैं प्रीति के बारे में कुछ बातें.
- प्रीति एक बेहद साहसी लड़की हैं. अपनी बात खुलकर रखने और कहने में वो बिल्कुल नहीं झिझकती हैं. प्रीति को ब्रेवरी अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है.
- प्रीति का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ. पिता भारतीय सेना में थे. जब प्रीति 13 साल की थीं, तब उनके पिता की मौत एक एक्सीडेंट में हो गई थी. प्रीति की मम्मी भी गंभीर रूप से घायल हुईं थीं. ऐसे में प्रीति ने कम उम्र में ही घर की ज़िम्मेदारियां संभाल ली. प्रीति इस घटना को अपनी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट मानती हैं.
- एक चॉकलेट की ऐड में पहली बार प्रीति कैमरे पर नज़र आईं. बॉलीवुड में प्रीति की किसी से पहचान नहीं थी. बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने बॉलीवुड में ख़ुद को अपने अभिनय के दम पर साबित किया.
- निर्देशक शेखर कपूर ने प्रीति का ऑडिशन देखने के बाद उन्हें ऐक्ट्रेस बनने के लिए प्रोत्साहित किया.
- मणिरत्नम की फिल्म दिल से प्रीति की पहली फिल्म रही.
- प्रीति ने सोच समझकर फिल्में चुनी हैं. जो लोग ये सोचते थे कि प्रीति गंभीर रोल नहीं कर सकती हैं, उनकी धारणा को उन्होंने फिल्म क्या कहना से गलत साबित कर दिया. एक कुंवारी मां का सशक्त किरदार बड़ी ही ख़ूबसूरती से निभाया प्रीति ने.
- प्रीति ने वीरज़ारा, सलमा नमस्ते, क्या कहना, दिल से, कभी अलविदा ना कहना, कल हो ना हो, कोई मिल गया जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं.
- प्रीति ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है, इसके अलावा वो किंग्स इलेवेन पंजाब टीम की को-ओनर भी हैं.
- साल 2016 में प्रीति ने अपने अमेरिकन दोस्त जीन गुडइनफ से शादी रचा ली.
- प्रियंका सिंह
Link Copied
