Close

हैप्पी बर्थडे सोनू निगम(Happy Birthday Sonu Nigam)

बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक सोनू निगम आज 44 साल के हो गए. उनका जन्म 30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद में हुआ था. सोनू ने करियर की शुरुआत चार वर्ष के छोटे उम्र में कर दी थी. उन्होंने चार वर्ष की उम्र में अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ मोहम्मद रफ़ी का गाना "क्या हुआ तेरा वादा" गाया था. सोनू ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा ख़ान से ली. सोनू प्लेबैक सिंगिंग के अलावा क्लासिकल, सेमी क्लासिकल व गजल भी गाते हैं. हिंदी के साथ-साथ वह अन्य कई भाषाओं, जैसे-कन्नड़, मराठी, गुजराती भाषाओं में भी गाना गा चुके हैं. उन्होंने 1192 में फिल्म आजा मेरी जान में ओ आसमान वाले गाने के साथ बॉलीवुड में क़दम रखा. वर्ष 1195 में फिल्म बॉर्डर के गाना "संदेशे आते हैं" से उन्हें पहचान मिली. उसके बाद कल हो न हो, तुम बिन, दिवाना, संघर्ष, दिल चाहता है, दिल से, फना, मैं हूं ना, कहानी, थ्री इडियट्स, ब्रदर्स जैसी कई फिल्मों में सुपरहिट्स गाने गाए. ये भी पढ़े: संजय दत्त हुए 58 के, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है उनकी लाइफ, देखें उनके अनदेखे पिक्चर्स यह साल सोनू के लिए कई मायनों में यादगार है. गाने के अलावा कुछ अन्य कारणों सोनू इस साल बहुत चर्चे में रहे हैं. उन्होंने अपने घर तड़के सुनाई देनेवाले अजान के बारे में यह टि्वट चर्चे में आ गए थे. मेरी सहेली की ओर से सोनू निगम को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. सुनिए सोनू निगम के बेहतरीन गानें फिल्म: बॉर्डर https://www.youtube.com/watch?v=GdgN-nNjYP0 कल हो न हो https://www.youtube.com/watch?v=yJ1uLVgv3Vg&list=PLSJZjlTMaBmamEFxsl8fU_x36NpIT71Yx&index=3   कभी ख़ुशी कभी गम https://www.youtube.com/watch?v=L0zKs8i7Nc8 जोधा अकबर https://www.youtube.com/watch?v=reGpxrfbN1w संघर्ष https://www.youtube.com/watch?v=PWvmdM12l6o   बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.

Share this article