Link Copied
27 के हुए टाइगर श्रॉफ, देखें उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें (Happy Birthday Tiger Shroff)
टाइगर श्रॉफ हो गए हैं 27 साल के. टाइगर अपने बर्थडे पर भी बिज़ी हैं, उनके पास पार्टी करने का भी वक़्त नहीं है. वो अपनी फिल्म मुन्ना माइकल की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन टाइगर के मम्मी-पापा यानी आयशा और जैकी श्रॉफ ने उनके लिए एक खास गिफ्ट खरीद रखा है. टाइगर बेहद अच्छे डांसर हैं, ये हर कोई जानता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि टाइगर के फेवरेट हैं किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन. तभी तो बेटे के लिए उनकी मम्मी ने माइकल जैक्सन की एक पेंटिंग ख़रीदी है. इस पेंटिंग पर माइकल जैक्सन की एक मशहूर लाइन भी लिखी है, जिसे टाइगर रोज़ाना घर से बाहर निकलते वक्त बोलते हैं, ''अच्छे लोगों को पढ़िए और महान बनिए.'' इस बार मुन्ना मािकल के सेट पर ही टाइगर अपना बर्थडे केक भी कट करने वाले हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से टाइगर श्रॉफ को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
उनके जन्मदिन के मौक़े पर आइए, आपको दिखाते हैं इनके कुछ अनदेखे पिक्चर्स.