Close

होनहार युवा, तेज़-तर्रार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जन्मदिन मुबारक हो! (Happy Birthday to yound, dynamic Jyotiraditya Scindia)

Jyotiraditya-Scindia
  • 1 जनवरी 1971 में जन्मे तेज़-तर्रार और होनहार ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) स़िर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि हर उस युवा वर्ग का प्रतीक हैं, जिनमें हुनर भी है और आगे बढ़ने का जौहर भी.
  • मध्य प्रदेश के सिंधिया राज घराने से ताल्लुक रखनेवाले ज्योतिरादित्य कांग्रेस पार्टी में हैं, उनके पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया भी कांग्रेस में थे, जबकि उनकी दादी और उनकी बुआ वंसुधरा राजे सिंधिया ने भाजपा में अपने राजनीतिक करियर को संवारा.
24996
  • ज्योतिरादित्य ने देहरादून के दून स्कूल से शिक्षा लेने के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से 1993 में इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया. वर्ष 2001 में उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिज़नेस से एमबीए की डिग्री हासिल की.
  • ज्योतिरादित्य ने गुना डिस्ट्रिक्ट से लगातार तीन बार लोकसभा के लिए चुनाव जीता और केंद्र में मंत्री भी बने.
  • इस बीच चुनावी जंग में कई बार वो अपने भाषणों और राजसी अंदाज़ को लेकर विवादों का हिस्सा भी बने, लेकिन वो एक पॉप्युलर नेता हैं और लोग उन्हें काफ़ी पसंद करते हैं.
  • उनके अंदाज़ और उनके व्यक्तित्व के सभी कायल हैं और उनमें भविष्य के एक होनहार नेता की छवि देखते हैं.
40277_L_Jyotiraditya-Madhavrao-Scin
हमारी तरफ़ से भी यंग-डायनैमिक लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

- गीता शर्मा 

Share this article