शाहिद कपूर के बेटे ज़ैन का आज जन्मदिन है. पिछले साल तो उन्होंने बेटे के पहले जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया था, पर इस बार कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते इतना धूमधड़ाका तो नहीं हो पाएगा. लेकिन मां मीरा राजपूत ने बेटे के जन्मदिन को ख़ास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने ख़ूबसूरत-सा हैप्पी बर्थडे के साथ खिलौनों व गुब्बारों की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.
शाहिद कपूर बेटे के साथ अक्सर मस्ती करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. मीरा राजपूत भी शाहिद और ज़ैन की प्यारभरी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. जन्मदिन मुबारक हो ज़ैन!.. आज ज़ैन के सेकंड बर्थडे पर उनके पापा, मम्मी और बहन मिशा के साथ की तस्वीरों को देखते हैं.
शाहिद कपूर के बेटे ज़ैन के जन्मदिन पर उनकी मासूमियत और भोलेपन को देखें इन तस्वीरों में… (Happy Birthday To Zain Shahid Kapoor, See Zain’s Unseen Photos…)
Link Copied