Close

हैप्पी बर्थडे वीरू… ज़ोरदार शॉट के बाद माइंड ब्लोइंग कॉमेंट्री (Happy Birthday Viru… new beginning of interesting commentary )

  Virender-Sehwag’s-new-innings-as-a-commentator-is-going-to-have-lot-of-fun मैदान के अंदर हों या कॉमेंट्री बॉक्स के, हर जगह वीरू एक्टिव रहते हैं. मैदान पर अपने बल्ले से धमाल मचानेवाले वीरू आजकल कॉमेंट्री करने में लगे हुए हैं. कॉमेंट्री भी ऐसी कि मैच देखने की बजाय दर्शक वीरू की कॉमेंट्री का मज़ा ज़्यादा लेते हैं. टी 20 वर्ल्ड कप से कॉमेंट्री की दुनिया में क़दम रखनेवाले वीरू को देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल था कि वो इतनी मज़ेदार कॉमेंट्री करेंगे. फील्ड पर बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ानेवाले वीरू आजकल कॉमेंट्री बॉक्स में अपने सहयोगी कमेंटेटरों के पसीने छुड़ा देते हैं. कई मर्तबा ऐसा होता है कि वीरू की मज़ाकिया कॉमेंट्री में उनके सहायक अपनी लाइंस भूल जाते हैं. एक नज़र डालते हैं उन दमदार और मज़ेदार संवादों पर.
  1. अब मैदान पर टेलर यानी दर्जी मौजूद है और न्यूज़ीलैंड की इस फटी हालत को इस दर्जी को सिलना पड़ेगा यानी न्यूज़ीलैंड को इस ख़राब हालात से टेलर को निकालना पड़ेगा. भारत में टेलर को हिंदी में दर्जी कहा जाता है जो सिलाई का काम करता है.
  2. चिप्स का पैकेट और जडेजा की बॉलिंग को ख़त्म होने में ज़्यादा समय नहीं लगता है.
  3. रहाणे को आते ही बैट का मिडल मिल गया और यहां लोगों को सेलोटेप का सिरा नहीं मिलता.
  4. कोहली एक रन मशीन हैं और आज यह मशीन सर्विस होकर आई है.
  5. पुजारा कर रहे हैं आराम से गुज़ारा.
  6. कोहली टैक्सी होते, तो उनका मीटर सीधे 100 से शुरू होता.
  7. पुजारा की बैटिंग दादी मां की कहानी की तरह है, कभी ख़त्म ही नहीं होती.
  8. चाय में डूबा बिस्किट, प्यार में पड़ा लड़का और प्रेशर में पड़ा बैट्समैन, किसी काम के नहीं होते.
  9. बॉस की वाइफ, हाथी की साइज़ और नेहराजी की एडवाइस को कोई इग्नोर नहीं करता.
  10. सुपर ओवर नहीं होना चाहिए, वरना हमें देर तक कॉमेंट्री करनी पड़ेगी और बच्चों को देर तक जागना पड़ेगा.

Share this article