- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
गणतंत्र दिवस 2021: बॉलीवुड सेलेब...
Home » गणतंत्र दिवस 2021: बॉलीवुड ...
गणतंत्र दिवस 2021: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने बेहद प्यारे मैसेज के ज़रिए फैन्स को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Happy Republic Day 2021: Bollywood Stars Extend Heartfelt Republic Day wishes To Fans)

आज 26 जनवरी को पूरा देश 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देशवासियों के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फैन्स को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. आइये जानते हैं शुभकामना संदेश में किसने क्या कहा.
अमिताभ बच्चन
बिग बी अमिताभ बच्चन ने तिरंगे के साथ अपनी फ़ोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ’26 जनवरी, गणतंत्र दिवस… खुशियां, शांति और संपन्नता… और सुरक्षा… सुरक्षित रहें.’
जॉन अब्राहम
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जॉन अब्राहम ने बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज डेट अनाउंस की और साथ ही बेहद प्यारा सा संदेश देते हुए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, ‘तन मन धन से बढ़कर है जन गण मन…. सत्यमेव जयते 2 टीम की ओर से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.’
कंगना रनौत
बॉलीवुड दिवा कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि हमने किस तरह आज़ादी हासिल की है और इस वीडियो के साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं, उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस गणतंत्र दिवस पर आप अपने संविधान को जानें. ये जानें कि हमें आज़ादी कैसे मिली. कई लोगों ने अपना ही पीआरकिया और आज़ादी का सारा श्रेय ले लिया. उन्होंने अपने हिसाब से इतिहास को ट्विस्ट भी किया, लेकिन असली हीरो ने शहादत दे दी, वो अपनी शहादत का पीआर नहीं कर पाए. हैप्पी रिपब्लिक डे.’
सोनू सूद
सोनू सूद ने तिरंगे के साथ फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जीवन बदलने की शपथ. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.’
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए… 🇮🇳 #HappyRepublicDay2021’
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘भारत के मूलभूत सिद्धांतों के निर्माण में मदद करने वाले सभी लोगों की कोशिशों का जश्न मनाने के लिए प्रेरणादायक और एक उपयुक्त दिन. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.’ 🇮🇳
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ट्विटर पर बेहद प्यारे मैसेज के ज़रिए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. तिरंगा और रिपब्लिक डे की एक फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ”हमारा लोकतंत्र, हमारा संविधान और भी ऊंचा उठे और सबसे श्रेष्ठ बने… हमारे देश, हमारी फौज और लीडर्स को सैल्यूट. हैप्पी रिपब्लिक डे.”
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने भी तिरंगे के साथ फ़ोटो शेयर करते सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और ट्वीट किया, ‘हैप्पी रिपब्लिक डे.’
सनी देओल
सनी देओल ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई दी,’सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें. आइए, हम सब मिलकर देश में शांति, समरसता और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट रहने का संकल्प लें और देश के निरंतर विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं.’
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ’72 वें गणतंत्र दिवस पर बधाई. उम्मीद है कि हम सभी अपने संविधान को उतना ही पढ़ते हैं और समझते हैं जितना हम इसे मनाते हैं. ये हमें हम असल में जो हैं, उससे अधिक देशभक्त होने में मदद करेगा.’
इसके अलावा दिलजीत दोसांझ, सोनल चौहान, मीनाक्षी शेषाद्रि, रकुलप्रीत सिंह… और भी तमाम एक्टर्स ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस और सारे देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.