Close

#हैप्पी डॉटर्स डे: सितारों ने बेटी के प्रति प्यार का यूं किया इज़हार (#HappyDaughtersDay: Ajay Devgn, Kajol And Others Share Adorable Photo)

यूं तो सभी के लिए उनके बच्चों में उनकी दुनिया होती है, पर सेलेब्रिटीज के लिए उनकी बेटियां हमेशा ख़ास रही हैं. फिर चाहे वो अमिताभ बच्चन की श्वेता हो या अक्षय कुमार की नितारा. आज डॉटर्स डे पर अजय देवगन और काजोल ने अपनी बेटी न्यासा को विश करते हुए प्यारी-सी तस्वीरें शेयर कीं.  #HappyDaughtersDay जहां काजोल ने न्यासा को बांहों में भरते हुए प्यार-दुलार किया, वहीं अजय देवगन के लिए तो रोज़ ही डॉटर्स डे है, बस आज के दिन थोड़ा ज्यादा है. #HappyDaughtersDay नम्रता शिरोड़कर और महेश बाबू ने भी अपनी बेटी सितारा के फोटो व वीडियो को शेयर करते हुए बेटी के प्रति अपने अगाध प्रेम का इज़हार किया. आइए, आज डॉटर्स डे पर फिल्मी सितारों की बेटियों के साथ उनकी बॉन्डिंग की ख़ूबसूरत तस्वीरों पर एक नज़र डालते हैं... amitabh bachchan and shweta nanda Aishwarya Rai and Aaradhya Bachchan Shahid Kapoor and Misha Kapoor #HappyDaughtersDay #HappyDaughtersDay #HappyDaughtersDay #HappyDaughtersDay #HappyDaughtersDay #HappyDaughtersDay Happy Daughters Day#HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay #HappyDaughtersDay #HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay#HappyDaughtersDay #HappyDaughtersDay Happy Daughters Day Bollywood Happy Daughters Day Bollywood

Share this article