- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने...
Home » क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने...
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने समुद्र के बीचों-बीच इस एक्ट्रेस से की सगाई (Hardik Pandya gets engaged to actor Natasa Stankovic on New Year’s Day)

भारतीय टीम के आलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नए साल के पहले दिन एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से सगाई (Engagement) कर ली. हार्दिक और नताशा साथ में नया साल मना रहे हैं . दोनों याच पर थे. यहीं समुद्र के बीचों-बीच हार्दिक ने नताशा को प्रपोज कर दिया. साथ ही उन्हें एक अंगूठी भी पहनाई. हार्दिक ने नताशा को अंगूठी पहनाते एक वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, ‘मैं तेरा-तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान’. साथ ही अपनी सगाई की तारीख 01-01-2020 भी लिखी. हार्दिक के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज़ ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है. इनमें क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल शामिल हैं. वहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया, एक्टर सुनील शेट्टी और सिंगर राहुल वैद्य ने भी दोनों को बधाई दी है. नताशा और हार्दिक लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. नताशा एक सर्बियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी कई वीडियो और फिल्म में काम किया है.
View this post on InstagramForever yes 🥰💍❤️ @hardikpandya93
A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on
View this post on InstagramMai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. 👫💍 01.01.2020 ❤️ #engaged
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on
नताशा ने प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से डेब्यू किया था. इसके अलावा साल 2014 में नताशा बिग बॉस 8 की कंटेस्टें भी रह चुकी हैं. नताशा करीब 1 महीने तक बिग बॉस के घर में रही थीं. साल 2012 में नताशा ने एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया था. शुरू में नताशा ने कई ब्रांड्स के लिए ऐड शूट किए. साल 2013 में उन्हें फिल्म सत्याग्रह मिली. इस फिल्म में उन्होंने एक डांस नंबर किया था. नताशा को उस समय पहचान मिली जब उन्होंने सिंगर बादशाह के वीडियो ‘डीजे वाले बाबू’ में काम किया. उनका ये गाना सुपरहिट रहा था. साल 2016 में नताशा ने फिल्म 7 Hours to Go में काम किया था. इस फिल्म में नताशा ने एक पुलिस की भूमिका निभाई थी. इसके बाद नताशा ने फिल्म फुकरे और जीरो में कैमियो रोल किया था. नताशा ‘नच बलिये 9’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. नताशा ने अभी तक 13 फिल्मों में काम किया है. वे अंतिम बार इमरान हाशमी की फिल्म बॉडी में एक गाने में नजर आई थीं. हार्दिक से पहले नताशा का नाम एक्टर अली गोनी से जुड़ चुका है. आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या लोअर बैक इंजुरी से रिकवर कर रहे हैं, वे सितंबर 2019 से इंटरनैशनल क्रिकेट से दूर हैं.