Close

#happybirthday #throwback दो शादियां और तीन लव अफेयर्स… ’90 साल की उम्र में भी प्यार करूंगा’ कहनेवाले अनुराग के लव अफेयर्स के हैं कई किस्से (#HBD Twice Married, Thrice In Love: Anurag Kashyap Says, Even At 90, I’ll Be In Love)

लीक से हटकर बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए मशहूर फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के अलावा विवादों के लिए भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले काफी समय से वो कंगना के साथ ट्विटर वॉर को लेकर तो चर्चा में थे ही, अब एक एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा सेक्सुअल हरेसमेन्ट का आरोप लगाने के बाद वो बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं. पायल घोष ने ये भी दावा किया है कि अनुराग के 200 से ज्यादा लड़कियों से संबंध रहे हैं. हालांकि अनुराग ने कई ट्वीट करके इन सारी बातों को बेबुनियाद बताया है.
लेकिन ये सच है कि फिल्मों के अलावा अनुराग कश्यप महिलाओं से अपने रिश्तों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. दो शादी और कई अफेयर्स... और हर रिश्ते को बेबाकी से स्वीकार करने वाले अनुराग इसी वजह से इंडस्ट्री में बैड बॉय के नाम से भी जाने जाते हैं.


पहली शादी रही फेल

Anurag Kashyap


अनुराग कश्यप की पहली शादी 2003 में आरती बजाज से हुई थी. आरती बजाज एक फिल्म एडिटर रही हैं और वह अनुराग की फिल्मों की एडिटिंग किया करती थीं. इसी दौरान अनुराग आरती को दिल दे बैठे. कुछ समय तक लिव इन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 6 साल बाद उनका तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी आलिया भी है जो अनुराग के साथ ही रहती है. अनुराग अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उसके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं.


11 साल छोटी एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से की दूसरी शादी

Anurag Kashyap and Kalki Koechlin


तलाक के बाद साल 2009 में अनुराग को फिर एक बार प्यार हुआ. इस बार उनका दिल विदेशी लड़की कल्कि कोचलीन पर आया. कल्कि ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कल्कि थियेटर के साथ जुड़ी हुई थीं और अनुराग कश्यप कल्कि के हर प्ले में उनको देखने आते थे. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद दो साल तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन दोनों की ज़्यादा समय बनी नहीं और उनका तलाक हो गया. कल्कि ने दोनों के अलग होने के पीछे अनुराग के गुस्से को बड़ा कारण बताया था.

असिस्टेंट डायरेक्टर सबरीना से भी हुआ प्यार

Anurag Kashyap and Sabrina


कल्कि से अलग होने के बाद अनुराग को फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की असिस्टेंट डायरेक्टर सबरीना खान से प्यार हो गया. दोनों एक पार्टी में मिले थे और एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. तब भी अनुराग ने खुलकर इस बात का इशारा किया कि वह अफेयर में हैं. वे उन्हें प्यार से सैबी बुलाते हैं. वे उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं. दोनों साथ ही पेरिस भी गए और काफी समय एक साथ बिताया. अनुराग ने कहा,'मैं प्यार में हूं और खुश हूं. ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा फेज चल रहा है. मैं किसी को डेट कर रहा हूं और इसमें छिपाने का कुछ नहीं है. लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने के एक साल के भीतर ही अलग हो गए.

अनुराग कश्यप का नाम हुमा कुरैशी से जुड़ा

Huma Qureshi and Anurag Kashyap


इसके बाद अनुराग कश्यप का नाम फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ भी जुड़ा. हुमा कुरैशी ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से ही बॉलीवुड में एंट्री ली थी और ये ब्रेक उन्हें अनुराग कश्यप ने दिया था. इस फिल्म के बाद अनुराग कश्यप और हुमा कुरैशी को कई बार एक साथ देखा गया और उनके बीच अफेयर की खूब चर्चा हुई. लेकिन हुमा ने कभी अनुराग के बारे में कुछ भी नहीं कहा और इस बारे में चुप्पी साधना ज्यादा बेहतर समझा.

अपने से आधी उम्र की शुभ्रा शेट्टी के साथ हैं रिलेशनशिप में

Anurag Kashyap and Shubhra Shetty


इसके बाद अनुराग कश्यप ने उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाली लड़की शुभ्रा शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया. दोनों साल 2015 से ही रिलेशन में हैं. उस वक्त शुभ्रा की उम्र सिर्फ 21 साल थी. फिलहाल अब वो 26 साल की हो चुकी हैं. अनुराग और शुभ्रा ने ये बात सालों तक छिपा कर रखी. साल 2017 में अनुराग कश्यप ने शुभ्रा के साथ अपनी क्यूट फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिश‍ियल कर दिया. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'प्यार.' इसके अलावा इस रिश्ते पर बोलते हुए एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने कहा था- 'सभी को प्यार करने का अधिकार है. मैं प्यार की बहुत कद्र करता हूं फिर चाहे उम्र 90 साल की ही क्यों न हो? मैं टूटे दिल को लेकर समय बर्बाद नहीं करना चाहता.'

Anurag Kashyap and Shubhra Shetty



Share this article