बॉलीवुड की चुलबुली हसीना जूही चावला के लाखों फैन्स हैं, लेकिन बात जब पर्सनल लाइफ की आती है, तो जूही चावला अपनी निजी ज़िंदगी की बातें मीडिया में शेयर नहीं करतीं. यहां तक कि जूही चावला ने अपनी शादी की बात भी काफी समय तक छुपाकर रखी थी. आखिर जूही चावला ने अपनी शादी की बात क्यों छुपाई और कैसे खुला जूही की शादी का राज़. यहां पर हम आपको जूही चावला की ज़िंदगी के कुछ अनकहे राज़ बता रहे हैं.
मिस इंडिया से लेकर अभिनय, फिल्म निर्माण तक ऐसा रहा जूही चावला का सफर
1984 में 'मिस इंडिया' के खिताब से शोहरत पाने वाली जूही चावला एक सफल अभिनेत्री और फिल्म फिल्म निर्माता भी हैं. जूही चावला अपने करियर और पर्सनल लाइफ को बहुत अच्छी तरह मैनेज किया है. पंजाब के अंबाला में 13 नवंबर 1967 को चावला परिवार में जन्मीं जूही बचपन से ही बहुत होनहार थीं. जूही पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहीं और उनकी फिल्मों में आने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन उनकी किस्मत जूही को बॉलीवुड इंडस्ट्री में ले आई. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जूही ने यूं ही फेमिना मिस इंडिया के लिए फॉर्म भरा था और उनका सलेकशन हो गया. इतना ही नहीं, जूही ने ये कॉन्टेस्ट जीत भी लिया और इस तरह वो मिस इंडिया बन गईं. इसके बाद जूही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए विदेश भी गईं और वहां पर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का पुरस्कार भी जीता.
जूही चावला का अभिनय का सफर
इसके बाद जूही की बॉलीवुड में एंट्री हुई. जूही ने अपने करियर की शुरुआत मल्टीस्टारर फिल्म 'सल्तनत' से की थी, लेकिन उन्हें सफलता 1988 में आमिर खान के साथ आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिली. ये फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई कि जूही चावला रातोंरात स्टार बन गईं और उनकी गिनती गिनती उस समय हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली अभिनेत्रियों में की जाने लगी. 'कयामत से कयामत तक' फिल्म को फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला और जूही को फिल्म के लिए बेस्ट न्यूफेस का पुरस्कार मिला.
इसके बाद जूही चावला को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. जूही चावला ने 'प्रतिबंध', 'स्वर्ग', 'बोल राधा बोल', 'राजू बन गया जेंटलमैन' 'लुटेरे', 'आईना', 'हम हैं राही प्यार के', 'डर', 'साजन का घर', 'यस बॉस', 'इश्क', 'अर्जुन पंडित’, 'डुप्लीकेट', 'भूतनाथ', 'गुलाब गैंग' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया. इसके बाद जूही ने निर्माता बनने की ओर कदम बढ़ाया और शाहरुख खान, अजीज मिर्जा के साथ 'ड्रीम्ज अनलिमिटेड' के बैनर तले 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'अशोका', 'चलते-चलते' जैसी फिल्मों का निर्माण किया.
ऐसे शुरू हुई जूही चावला और जय मेहता की लव स्टोरी
जूही चावला ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया. जूही ने बताया कि बिजनेमैन जय मेहता से वो करियर की शुरुआत में मिली थीं, लेकिन इसके बाद कुछ समय तक दोनों में कोई बात नहीं हुई थी. फिर जब एक बार फिर से दोनों की मुलाकात हुई, तो जय मेहता चुलबुली जूही के दीवाने हो गए. जूही जहां भी जाती थीं जय वहां फूलों का गुलदस्ता और प्यार भरे नोट्स लेकर पहुंच जाते थे. जूही ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनके जन्मदिन के समय जय मेहता ने एक ट्रक भरकर लाल गुलाब भेजे थे और इसे देखकर वो हैरान रह गई थीं. इतना प्यार करने वाला जीवनसाथी मिले, तो कौन लड़की राजी नहीं होगी. जूही ने भी जय मेहता को अपना हमसफ़र बना लिया और 1995 में उनसे शादी कर ली. आज उनके दो बच्चे हैं और जूही अपनी गृहस्थी में बहुत ख़ुश हैं. हालांकि जूही चावला के पति जय मेहता उनकी खूबसूरती के सामने फीके नज़र आते हैं, लेकिन दोनों में प्यार इतना गहरा है कि ये जोड़ी क्यूट नज़र आती है. जूही चावला और उनके पति की गृहस्थी सालों से बहुत अच्छी तरह चल रही है, दोनों ने अपने रिश्ते को बहुत समझदारी से निभाया है.
आखिर जूही चावला ने क्यों छुपाई थी अपनी शादी की बात?
जूही चावला ने अपनी शादी की बात काफी लंबे समय तक छुपाई थी और जब उनकी शादी की खबर मीडिया तक पहुंची, तो कई लोगों के दिल टूट गए थे. जूही चावला के लाखों फैन्स उनकी शादी के बारे में कुछ भी नहीं जान सके. आखिर जूही चावला ने क्यों छुपाई थी अपनी शादी की बात? जूही चावला ने अपने एक इंटरव्यू में इस राज़ पर से पर्दा उठाया था. जूही ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, उस समय लोगों के पास इंटरनेट नहीं होता था, उस वक़्त फोन पर कैमरा भी नहीं होता था. शायद यही वजह रही होगी कि उस समय जूही चावला की शादी की खबर लीक नहीं हो पाई. जूही ने अपने इंटरव्यू में कहा, "मैंने उस दौरान अपनी पहचान बनानी शुरू की थी और मैं उस वक़्त अच्छा-खासा काम कर रही थी. ये वही समय था जब जय मेरी जिंदगी में आए. मुझे डर था कि शादी की खबर से मेरा करियर डूब सकता है. मैं अपना करियर जारी रखना चाहती थी और शादी की बात छुपाना मुझे बीच का रास्ता लगा इसलिए मैंने अपनी शादी की बात छुपाई."