Close

OMG! रणवीर सिंह ने ये क्या कह दिया वाणी कपूर को! (#HBD Vaani Kapoor Vs Ranveer Singh)

हडि्डयों का ढांचा... ऐसा लगता है महीने भर से खाना नहीं खाया बेचारी ने...और पता नहीं क्या-क्या कहते गए रणवीर सिंह बेचारी वाणी कपूर को. इतना ही नहीं वाणी को देखकर पंजाबी में गाने भी गाए रणवीर ने. अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब किसी फिल्म का हिस्सा होगा, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये सारी मस्ती रणवीर कर रहे हैं बेफिक्रे के सेट पर. रणवीर अपने मस्ती-मज़ाक वाले नेचर के लिए जाने जाते हैं और वो कब क्या बोल जाएं उनके कोस्टार्स को इसका अंदाज़ा तक नहीं होता है, लेकिन उनके मज़ाक का कोई बुरा नहीं मानता है. बेफिक्रे के सेट पर और क्या-क्या किया रणवीर ने और कितना परेशान किया वाणी को आइए, देखें इस वीडियो में. https://youtu.be/mfz1Ys2_iiY

Share this article