Close

हेल्दी ब्रेकफास्ट: इंस्टेंट पोहा इडली (Healthy Breakfast: Instant Poha Idli)

ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं ट्राई करें इंस्टेंट पोहा इडली. बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतनी ही स्वादिष्ट भी-

सामग्री:

  • 2 कप पोहा (पानी की छींटे मारकर 10 मिनट तक भिगोया और निचोड़ा हुआ)
  • 1-1 कप सूजी और दही
  • 1-1 टीस्पून तेल, राई, चना दाल और उड़द दाल, थोड़े-से करीपत्ते
  • 1 कटी हुई हरी मिर्च
  • 2-2 टेबलस्पून गाजर (कद्दूकस की हुई) और कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 पैकेट फ्रूट सॉल्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • अदरक का 1 टुकड़ा (बारीक़ कटा हुआ)

विधि:

  • मिक्सी में पोहा, दही और सूजी डालकर पीस लें.
  • पैन में तेल गरम करके राई, चना दाल, उड़द दाल, करीपत्ते, अदरक, गाजर और हरी मिर्च डालकर छौंक लगाएं और इडली के बैटर में मिलाएं.
  • हरा धनिया, नमक और फ्रूट सॉल्ट मिलाकर चिकनाई लगे इडली मोल्ड में डालें.
  • 15 मिनट स्टीम में पकाएं.
  • नारियल चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article