Link Copied
ड्रैगन से पाएं रिश्तों और करियर में सफलता (dragon for healthy relationship & successful career )
करियर में सफलता चाहते हैं या फिर रिश्तों में मिठास बनाए रखना चाहते हैं, तो फेंग्शुई (Fengshui) के अनुसार ड्रैगन की प्रतिमा आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद हो सकती है. मार्केट में ड्रैगन की कई तरह की प्रतिमाएं मिलती हैं, परंतु इनमें से कौन-से मटेरियल से बनी प्रतिमा सबसे अधिक फ़ायदेमंद है? आइए, जानते हैं.
क्रिस्टल ड्रैगनः धन-दौलत के लिए
यह प्रतिमा धन-दौलत व शक्ति की दृष्टि से शुभ होती है. ऐसे में धन की पूर्ति के लिए आप इसे घर में रख सकती हैं.
गोल्डन ड्रैगनः अन्न-धान्य में बढ़ोतरी के लिए
यह धन-दौलत व समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है. इसे घर में रखने से धन व खान-पान में कभी कमी नहीं आती. अतः अपार समृद्धि के लिए आप इसका चयन कर सकती हैं.
ग्रीन ड्रैगनः स्वास्थ्य के लिए
ड्रैगन की यह हरे रंग की प्रतिमा हेल्थ यानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. अतः अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप इसे चुन सकती हैं.
काष्ठ ड्रैगनः व्यापार के लिए
काष्ठ यानी लकड़ी से बनी ड्रैगन की प्रतिमा व्यापार की दृष्टि से बेहद शुभ व अन्य के मुक़ाबले अधिक असरदार होती है, क्योंकि ड्रैगन को पूर्व दिशा में रखना अत्यंत शुभ होता है और पूर्व दिशा का तत्व काष्ठ है, ऐसे में लकड़ी की दिशा में लकड़ी की वस्तु रखने से लाभ होता है.
कहां रखें ड्रैगन की प्रतिमा?
आइए जानते हैं, ड्रैगन की प्रतिमा को कहां रखना उचित होता है?
यह भी पढ़ें: टॉप 25 वास्तु टिप्स: बिना तोड़-फोड़ के कैसे दूर करें वास्तु दोष?
करियर के लिएः
करियर या व्यवसाय में सफलता पाने के लिए इसे ऑफिस टेबल पर पूर्व दिशा में रखें.
हेल्थ के लिएः
सेहतमंद ज़िंदगी के लिए ड्रैगन की प्रतिमा को लिविंग रूम में पूर्व दिशा में रखें.
रिलेशनशिप के लिएः
दोस्तों व रिश्तेदारों से अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, परंतु ध्यान रहे, ये प्रतिमा पति-पत्नी के रिश्ते के लिए असरदार नहीं होती है.
कहां न रखें?
* इसे भूल से भी बेडरूम में न रखें, क्योंकि इसमें से निकलनेवाली यांग एनर्जी कार्यक्षमता व गतिशीलता को बढ़ाती है, प्यार अथवा रोमांस को नहीं.
* मकान के कम ऊर्जा वाले क्षेत्र जैसे- बाथरूम, टॉयलेट, गैरेज, कपाट आदि जगहों पर इसे रखने की भूल न करें.
* जहां तक हो सके, इसे खुली जगह पर रखें, कोने में रखने से ये गतिशील नहीं हो पाते.
* इसे बहुत अधिक ऊंचाई पर न रखें. नज़र के सामने रखें, ताकि इसे देखने के लिए निगाहें उठाने की ज़रूरत न हो.
* भूल से भी पूर्व दिशा में मेटल का ड्रैगन न रखें, वरना मेटल के गुण लकड़ी के तत्व को नष्ट कर सकते हैं.
फेंगशुई अलर्ट
अक्सर लोग स्वास्थ्य, धन-दौलत, समृद्धि व सफलता सब कुछ एकसाथ पाने के इरादे से घर में ड्रैगन की कई प्रतिमा रखते हैं, परंतु 5 से अधिक ड्रैगन की प्रतिमाएं रखना उचित नहीं है.