Close

‘खुद की शादी तो संभली नहीं…’ रिंकू धवन पर ईशा मालवीय ने किया पलटवार, जानिए किस वजह से छिड़ी दोनों में जुबानी जंग (‘Her Own Marriage Has Not Been Managed…’ Isha Malviya Hit Back at Rinku Dhawan, Know What Caused War of Words Between Two)

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ईशा मालवीय (Isha Malviya) अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का ब्रेकअप हुआ है. दोनों की यह जोड़ी 'बिग बॉस 17' और 'उडारियां' में साथ नजर आ चुकी है. समर्थ के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले ईशा अभिषेक के साथ रिलेशनशिप में थीं. ईशा-समर्थ के साथ बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिंकू धवन ने एक इंटरव्यू में उनके ब्रेकअप पर कमेंट किया था, जिसके बाद ईशा ने उन पर पलटवार किया है. आइए जानते हैं दोनों के बीच आखिर किस वजह से जुबानी जंग छिड़ गई.

दरअसल, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप को लेकर रिंकू धवन ने अपनी राय रखी और एक्ट्रेस को काफी भला-बुरा कहा था. उन्होंने कहा था कि वो जरा भी हैरान नहीं हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने समर्थ को पहले ही कहा था कि ये रिश्ता 6 महीने से ज्यादा नहीं चलेगा, ईशा किसी और के साथ होगी. यह भी पढ़ें: मदर्स डे से पहले ईशा मालवीय ने अपनी मां को गिफ्ट की 2.15 लाख की ब्रैंडेड डायमंड रिंग… (Isha Malviya Gifts A Diamond Ring To Her Mother Ahead Of Mother’s Day)

रिंकू ने यह भी कहा था कि ईशा करियर को लेकर फोकस है. इसमें गलत नहीं है, जो जब तक काम आए तब तक ठीक है, फिर तो चले जाओ. टीवी इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस के इस कमेंट को सुनकर ईशा भड़क गईं और उनके बयान पर अब रिएक्ट करते हुए ईशा ने न सिर्फ अपनी भड़ास निकाली है, बल्कि उन पर पलटवार भी किया है.

ईशा मालवीय ने गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि वो खुद तलाकशुदा हैं और खुद अपनी शादी नहीं संभाल पाईं, वो 20 साल की लड़की पर कमेंट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि हां हम यंगस्टर्स हैं, हम रिलेशनशिप में आते हैं और हमारा ब्रेकअप होता है, लेकिन वो तलाकशुदा हैं.

ईशा ने आगे कहा कि मैं ऐसा नहीं बोलना चाहती, लेकिन उन्हें दूसरों पर कमेंट करने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि वो खुद की शादी तो संभाल नहीं पाईं. अच्छा होगा अगर वो खुद पर फोकस करें. यह पढ़े: Bigg Boss 17: एविक्शन के बाद विक्की जैन ने ईशा मालवीय, आएशा खान और सना रईस खान के साथ की जमकर पार्टी, शेयर कीं तस्वीरें (After Bigg Boss 17 Eviction, Vicky Jain Parties With Isha Malviya, Ayesha Khan And Sana Raees Khan)

गौरतलब है कि रिंकू धवन के बयान के बाद ईशा का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने भी एक्ट्रेस पर जमकर पलटवार किया. इसके साथ ही उन्होंने रिंकू धवन को खुद पर फोकस करने की नसीहत भी दे डाली. बता दें कि रिंकू ने एक्टर किरण करमाकर से शादी की थी. हालांकि शादी के 15 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article