बिग बॉस में नज़र आ चुकीं और अपने म्यूज़िक एल्बम से नाम कमा चुकी हिमांशी खुराना को अब सिर्फ़ पंजाबी स्टार ही नहीं बल्कि पूरे देश में पहचाना जाता है. हिमांशी की खूबसूरती के चलते उनको पंजाब की ऐश्वर्या राय भी कहा जाता है. बिग बॉस के दौरान वो आसिम रियाज़ के काफ़ी क़रीब आ गई थीं और उसके बाद से दोनों डेट भी करने लगे थे.
पिछले दिनों वो नक़ाब में भी नज़र आई थीं जिसके बाद उनको ट्रोल भी किया गया था, लेकिन अब हिमांशी और आसिम के ब्रेकअप की खबरें तूल पकड़ रही हैं जिसके बाद एक्ट्रेस सीधे स्पॉट हुई केदारनाथ धाम में.
हिमांशी ने अपने इंस्टा पेज पर अपनी केदारनाथ यात्रा की पिक्चर्स और वीडियोज़ पोस्ट किए हैं जिनका काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों में हिमांशी का नॉन ग्लैमरस लुक साफ़ देखा जा सकता है. उनके माथे पर तिलक और चंदन है, सिर पर शॉल है, हाथों में ग्लोव और बॉडी पर जैकेट. हिमांशी नो मेकअप लुक में एकदम सिंपल नज़र आ रही हैं, बस एक ही रंग जो उभरकर आ रहा है वो है बाबा की भक्ति का. हिमांशी काफ़ी स्पिरिचुअल हैं और वो अक्सर दर्शन स्थलों पर नज़र आती हैं.
हिमांशी ने अपनी इस यात्रा का वीडियो भी इंस्टा स्टोरी पर डाला है, जिसमें वो चढ़ाई करती दिख रही हैं. कमेंट सेक्शन में पता चल रहा है कि उन्होंने 16 किमी की यात्रा पैदल की, वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि 16 से ज़्यादा है, उनको भी हिमांशी ने रिप्लाई किया कि ऐसा ही लगता है कि ये ज़्यादा है. अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा- यात्रा सफल रही.
फैन्स उनसे काफ़ी इम्प्रेस हैं और हर हर महादेव लिख रहे हैं. लेकिन कई लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. यूज़र्स उनसे आसिम के बारे में पूछ रहे हैं कि वो साथ नहीं आता तुम्हारे, तुम तो उसके साथ नक़ाब पहन के जाती हो मज़ारों पर. एक यूज़र ने लिखा- कभी तुम मुस्लिम बन जाती हो कभी हिंदू, एक की तो होकर रहो…
ख़ैर ट्रोल करने वालों की कमी नहीं लेकिन हिमांशी की तारीफ़ करनेवाले भी पीछे नहीं. फैन्स उनको बधाई दे रहे हैं और हर हर महादेव कहकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. एक ने कहा वेरी गुड माई डॉल, वहीं कई लोग तो इस बात से भी खुश हैं कि आसिम से ब्रेकअप कर लिया. फैन्स कह रहे हैं अच्छे लोगों का साथ पकड़ो, सब अच्छा ही होगा.