Close

हिना खान ने शेयर की इफ्तार meal की फोटोज़: देखते ही लोगों के मुंह से टपका पानी(Hina Khan shares Iftaar meal photos: created buzz on the internet)

Hina Khan

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल रमज़ान चल रहा है और हमारी सेक्सी telly town बेबी हिना खान भी रोज़ा रख रही हैं और लोगों की सलामती की दुआ मांग रही हैं.

हाल ही में उन्होंने अपनी फैमिली के साथ इफ्तार की फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें कई डिशेस उन्होंने टेबल पर सजाई हैं और अपने सभी फ्रेंड्स, फैन्स और फॉलोवर्स को रमज़ान की मुबारकबाद दी है.


Iftaar meal photos

https://www.instagram.com/tv/B_2JbEmpNap/?igshid=1v366hot6a25h

हिना की इस लजीज इफ़्तार डिशेस को देखकर उनके फैन्स ही नहीं, बल्कि उनके टीवी स्टार फ्रेंड्स के को मुंह में भी पानी आ गया. कइयों का तो हिना पर दिल ही आ गया।टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी भी हिना की इफ्तार मेनू को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और हिना से रिक्वेस्ट करने लगे कि मुझे भी एक फ़ेवर कर दो. उन्होंने हिना ही पोस्ट पर कमेंट किया, भेज दे न थोड़ी, जिस पर हिना ने फौरन रिप्लाई किया, काश मैं ऐसा कर पाती.

बता दें कि इस लॉक डाउन पीरियड में जब सभी स्टार्स घर में बैठे हैं और किसी न किसी बहाने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में अर्जुन बिजलानी भी कुकिंग में हाथ आजमाते रहते हैं और अपनी बनाई डिशेज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

ठीक इसी तरह भी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहनेवाली हिना खान भी इस लॉक डाउन पीरियड में कभी कुकिंग, कभी मेकअप, वर्कआउट, घर के कामों या फिर यूं ही फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद भी करते हैं.

https://www.instagram.com/p/B_paSUPJL_C/?igshid=13eg7z0dbj52a

खैर हम भी दुआ करेंगे कि ये लॉक डाउन जल्दी से जल्दी खत्म हो और हम भी अपने फ्रेंड्स के साथ दोबारा कुछ इंटरेस्टिंग प्लान कर सकें.



Share this article