आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले तक पार्थ और एरिका में गहरी दोस्ती थी और वे एक-दूसरे को बहुत पसंद करते थे. यहां तक कि एरिका का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए पार्थ उन्हें मसूरी ले गए थे. दोनों एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे और सेट पर हमेशा एकसाथ नज़र आते थे. लेकिन अब उनके रिश्ते में खटास आ गई है. ऐसी खबरें सुनने में आ रही हैं कि एरिका और विकास गुप्ता की बढ़ती नजदिकियों के कारण ही पार्थ और उनके रिश्ते में खटास आई है. आपको बता दें कि विकास गुप्ता बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके हैं. मजे की बात है कि किसी समय में विकास और पार्थ भी रिलेशनशिप में थे और विकास के बिग बॉस स्टे के दौरान उन दोनों की पिक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इतना ही नहीं, पार्थ समाथन अपने स्ट्रगलिंग डेज़ में बॉलीवुड एक्ट्रेस व टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं. लेकिन जब वे दिशा पटानी के साथ टू-टाइमिंग करने लगे तो दिशा ने उनसे दूरी बना ली. फिलहाल कसौटी ज़िंदगी की 2 की बदौलत पार्थ टीवी पर छाए हुए हैं. यह सीरियल लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में बना रहता है.
ये भी पढ़ेंः अब इस लड़के के साथ रोमांस लड़ाएंगे आयुष्मान खुराना… (Now Ayushman Khurana Will Romance With This Boy)
Link Copied
