Close

हिना खान का बोल्ड बिकनी लुक; फैंस ने किया ट्रोल (Hina Khan Stuns all in a pink swimwear; Fans troll)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर करती हैं और अपने फॉलोवर्स द्वारा ट्रोल होती हैं। इस बार भी हिना अपने मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन इस बार भी लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया है. इन तस्वीरों में हिना पिंक कलर की बिकनी में नज़र आ रही हैं.इस बिकनी में हिना खान ने कुछ क्लोज़अप शॉट्स भी दिए हैं जो उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए लोगों ने उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिया है.

Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

इन तस्वीरों में हिना खान का क्लीवेज दिख रहा है लोगों ने तो हिना खान को कलंकिनी तक लिख दिया है. अपने सोशल अकॉउंट पर जैसे ही हिना ने बिकनी में अपनी तस्वीरें शेयर की लोगों ने उन पर कमेंट करने शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उनके लुक की तारीफ की तो कुछ उनके मजहब पर सवाल उठाने लगे.

Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Hina Khan In Swimsuit
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

हिना खान पिछले दिनों मालदीव में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची थीं ,हिना की ये तस्वीरें उसकी वेकेशन की हैं. इससे पहले भी हिना ने कुछ ऐसी ही बोल्ड तस्वीरें शेयर की थीं जिसके कारण उन्हें ट्रोल होना पड़ा था. लेकिन हिना खान नफरत से भरे कमैंट्स को इग्नोर कर अक्सर ऐसे बोल्ड पिक्स अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर करती रहती हैं.

Share this article