Close

हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्ट से निधन, इन अनसीन फोटोज़ में देखें पिता के साथ कितनी क्यूट बॉन्डिंग शेयर करती थीं एक्ट्रेस( Hina Khan’s Father Passes Away Due to Cardiac arrest, See Unseen Photos Of Cute Bonding Between Actress And Father)

फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता का मंगलवार को मुंबई में निधन को गया. खबरों के अनुसार उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. जब ये ख़बर मिली तब हिना खान कश्मीर में शाहिर शेख के साथ अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं. दो दिन पहले ही एक्ट्रेस ने शाहीर शेख के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी थी. जिसे लेकर वो काफी खुश नजर आ रही थीं. पिता की मौत की खबर मिलते ही देर शाम वो मुम्बई लौट आईं.

Hina Khan

बता दें कि हिना खान अपने पिता की लाडली थीं और दोनों बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे और इस बात की गवाही हैं वो फोटोज़ जो हिना अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं.

Hina Khan with her Father

पिछले लॉकडाउन में हिना ने पिता के साथ कई क्यूट फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में फादर के साथ उनकी बॉन्डिंग देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए थे.

Hina Khan with her Father
Hina Khan with her Father

एक्ट्रेस ने फादर्स डे के मौके पर भी उन्हें खास अंदाज में विश किया था. फोटोज शेयर करने के साथ हिना ने लिखा भी था कि- मैं हमेशा आपकी प्रिंसेस रहूंगी. हैपी फॉदर्स डे डैड. #DaddysLittleGirl. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें फैमिली फोटोज थीं. 

Hina Khan with her Father
Hina Khan with her Father

हिना खान के पिता बेटी की हर ख्वाहिश पूरी करते थे. अपनी बेटी के ख्वाब पूरे करने के लिए बहुत मेहनती की थी और अपनी बेटी को कामयाबी देख काफी खुश थे.

Hina Khan with her Father
Hina Khan with her Father

हिना खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बताया था कि किस तरह वो अपने पैरेंट्स को बिना बताए दिल्ली के कॉलेज से एक्ट्रेस बनने मुंबई आ गई थीं. लेकिन जब उन्होंने अपने पेरेंट्स को एक्ट्रेस बनने की अपनी ख्वाहिश के बारे में बताया तो उनके रिश्तेदारों ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया, लेकिन पिता ने उनका साथ दिया.

Hina Khan with her Father
Hina Khan with her Father

हिना ने बताया था कि उनके पिता की बस शर्त थी कि वो तभी एक्टिंग कर सकती हैं जब साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दें और हिना ने पापा की बात मानी और एक्टिंग के साथ ही पढ़ाई भी की.

Hina Khan with her Father
Hina Khan with her Father

हिना खान के पिता को घूमने का बहुत शौक था. शायद यही वजह है कि एक्ट्रेस हर साल अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाती थीं.

Hina Khan

फिलहाल जैसे ही ये दुखद खबर मिली टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग हिना खान को शोक संवेदना के मैसेज भेज रहे हैं. उनके फैंस भी लगातार मैसेज के ज़रिए हिना खान को दुख की इस घड़ी में हिम्मत बंधा रहे हैं.


Share this article