Close

हिना ख़ान के नए म्यूज़िक वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग (Hina Khan’s Music Video Set Internet On Fire)

अभिनेत्री हिना ख़ान का गाना 'भसूड़ी कर गई' इंटरनेट पर आग लगा रहा है. 17 जुलाई को रिलीज़ हुए इस वीडियो को अब तक 70 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने में हिना के साथ पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल नज़र आ रहे हैं, जिन्होंने ये गाना गाया भी है. इस गाने को प्रीत हुंडल ने लिखा है. टीवी की लोकप्रिय अदाकारा और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना ख़ान यूट्यूब पर इस गाने में खूब पसंद किया जा रहा है. यह गाना रिलीज के बाद से लगातार यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. Hina Khan     https://www.youtube.com/watch?time_continue=11&v=eEuouJVb2u8 इस गाने में कुछ विवादित हस्तियों का जिक्र सबका ध्यान खींच रहा है. इस बिग बॉस के कंटेस्टेंट स्वामी ओम का जिक्र किया गया है. ये भी पढ़ेंः टीवी की मशहूर बहू हिना खान पर लगा लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

Share this article