इसके अलावा जैकी सलमान खान से भी मिलने पहुंचे उनकी फिल्म ट्यूबलाइट के सेट पर, जहां दोनों ने साथ फोटो भी खिंचवाई.
https://www.instagram.com/p/BPnNjrvDW14/?taken-by=beingsalmankhan
टाइगर श्रॉफ़ ने भी जैकी चैन के साथ पोज़ दिया.
https://www.instagram.com/p/BPpHuiIhtm2/?taken-by=tigerjackieshroff
इसके बाद जैकी फिल्म के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पंहुचे. यहां सोनू सूद के साथ शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थीं. शिल्पा ने जैकी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जैकी उन्हें क्वीन ऑफ योगा कह के बुला रहे हैं और शिल्पा उन्हें किंग ऑफ कुंग फू कह के बुला रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BPnRxkFFI4w/?taken-by=officialshilpashetty
जैकी ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में काम करना है. उन्होंने ये भी कहा कि वो फिल्म और चैरिटी के लिए भारत आते रहेंगे.
- प्रियंका सिंह
Link Copied
