Pictures! आते ही बॉलीवुड पर छा गए जैकी चैन (Hollywood Star Jackie Chan meets bollywood celebs)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जैकी जैन भारत आते ही बिज़ी हो गए. अपनी फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए वो मुंबई पहुंच गए हैं. फिल्म में सोनू सूद भी हैं. भारत आते ही पहले जैकी सोनू से मिले. फिर उनके साथ कपिल शर्मा के शो में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए गए. कपिल ने जैकी चैन के अपने शो पर आने की ख़ुशी इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है. शो में जैकी ने सोनू के साथ साइकल पर एंट्री ली.
इसके अलावा जैकी सलमान खान से भी मिलने पहुंचे उनकी फिल्म ट्यूबलाइट के सेट पर, जहां दोनों ने साथ फोटो भी खिंचवाई.
https://www.instagram.com/p/BPnNjrvDW14/?taken-by=beingsalmankhan
टाइगर श्रॉफ़ ने भी जैकी चैन के साथ पोज़ दिया.
https://www.instagram.com/p/BPpHuiIhtm2/?taken-by=tigerjackieshroff
इसके बाद जैकी फिल्म के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पंहुचे. यहां सोनू सूद के साथ शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थीं. शिल्पा ने जैकी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जैकी उन्हें क्वीन ऑफ योगा कह के बुला रहे हैं और शिल्पा उन्हें किंग ऑफ कुंग फू कह के बुला रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BPnRxkFFI4w/?taken-by=officialshilpashetty
जैकी ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में काम करना है. उन्होंने ये भी कहा कि वो फिल्म और चैरिटी के लिए भारत आते रहेंगे.