Close

होम क्लीनिंग टिप्सः ऐसे करें घर की सफाई, चमक जाएगा घर का हर कोना (Home Cleaning Tips: Easy Cleaning Ideas That Will Make Every Corner Of Your Home Shine)

साफ-सुथरा न स़िर्फ सेहत की दृष्टी से अच्छा होता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाता है, लेकिन व्यस्त दिनचर्या के कारण अगर आप रोज़ाना साफ़-सफ़ाई नहीं कर पाती हैं, तो हफ़्ते में एक बार सफ़ाई के लिए समय ज़रूर निकालें. घर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमने जुटाएं हैं कुछ आसान और कारगर होम कलीनिंग टिप्स.

अपने ख़ूबसूरत आशियाने को बेदाग और साफ़-सुथरा बनाए रखने के लिए ज़रूरी नहीं कि आप हमेशा केमिकल युक्त चीज़ों पर ही निर्भर रहें. ़कुदरती तरीक़ों से भी आप घर को चमकदार और महका-महका बना सकती हैं. सफ़ाई के मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए ट्राई करें कुछ आसान घरेलू नुस्खे.

जंग लग जाने पर क्या करें?

-अमोनिया को घोलकर (एक हिस्सा अमोनिया 16 हिस्सा पानी) एक सूखे कपड़े पर स्प्रे करें. इससे जंग लगे नल, पाइप, शावर आदि को साफ़ करें. फिर साफ़ कपड़े से पोछकर एल्युमिनियम फॉइल से रगड़ें, नल चमकने लगेगा.

- एल्युमिनियम फॉइल को कोल्ड ड्रिंक या सोडा में भिगोकर जंग लगी जगह पर लगाएं, चमक वापस आ जाएगी.

- बेकिंग सोडा और विनेगर का पेस्ट बनाकर जंग लगे स्थान पर लगाने से भी चमक आ जाती है.

- जंग के दाग अगर गहरे हैं, तो उसे हटाने के लिए टॉवल को विनेगर और पानी (50-50) के घोल में भिगोकर जंग वाली जगह पर बांधकर रातभर छोड़ दें. अगले दिन उसे निकालकर स्क्रब करें, जंग साफ़ हो जाएगा.

- सफ़ाई करने के बाद एक कपड़े को बेबी ऑयल में भिगोकर नल को पोछें, ऐसा करने से उस पर लगा पानी का दाग हट जाएगा, जोे आगे चलकर जंग का रूप ले सकता है.

लेदर केयर

- लेदर शूज, बैग, पर्स या अन्य लेदर से बनी चीज़ों को नमी से बचाने के लिए समय-समय पर वॉटर प्रूफिंग स्प्रे, स्कॉचगार्ड, ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करने से लेदर की चमक लंबे समय तक बनी रहती है.

- बारिश के मौसम में लेदर के जूते पहनने से बचें. यदि ये गीले हो जाते हैं, तो सीधे धूप में सुखाने की बजाय पेपर मोड़कर (न्यूज पेपर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि वो इंक छोड़ सकता है.) जूतों में भर दें, ताकि सारी नमी पेपर सोख लें.

- सूखने पर उसे स्पेशल लेदर ब्रश से साफ करें.

- लेदर को नया जैसा चमकाने के लिए धूल को ब्रश से साफ़ करके उसे कुछ देर भाप दें, फिर पेपर अंदर भरकर सूखने क लिए छोड़ दें.

स्विच बोर्ड को कैसे करें साफ?

- घर में मौजूद इलेक्ट्रिक स्विच को हर कोई बार-बार छूता है, अतः हाइजीन की दृष्टि से इसे साफ़-सुथरा रखना ज़रूरी है.

- मुलायम कपड़े पर थोड़ा-सा ग्लास क्लीनर छिड़ककर धीरे-धीरे स्विच बोर्ड को साफ़ कर सकती हैं. हर दूसरे दिन ऐसा करें, ताकि ज़्यादा धूल जमा न होने पाए.

- अगर स्विच बोर्ड पीले और दागदार हो गए हैं, तो क्लीनर की जगह अल्कोहल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

- खाना खाते या बनाते समय या फिर गंदे हाथों से स्विच बोर्ड को न छूएं. बार-बार ऐसा करने से स्विच बोर्ड पर लगे दाग़ गहरे हो जाएंगे, जिन्हें छुड़ाने में कठिनाई हो सकती है.

- हमेशास्विच बंद करके ही उसे साफ़ करें.

टाइल्स की सफ़ाई

- नियमित रूप से टाइल्स की सफ़ाई करने से वो हमेशा चमकदार बनी रहती है.

- टाइल्स, टैप या शावर की सफ़ाई करने से पहले कुछ देर के लिए गीज़र ऑन करके गरम पानी चला दें और बाथरूम का दरवाज़ा बंद कर दें, ताकि वो भाप से भर जाए. भाप के असर से दाग़-धब्बे गहरे नहीं होंगे, साथ ही टाइल्स भी चमकने लगेगा.

- सफ़ाई करने के लिए माइल्ड घोल या लिक्विड का इस्तेमाल करें.

मार्बल फ्लोर से दाग कैसे हटाएं?

- आधा टीस्पून कैल्शियम कार्बोनेट पाउडर को 4 टेबलस्पून लिक्विड सोप में घोलकर मार्बल पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब 500 मि.ली. पानी को उबालकर उसमें अमोनिया मिलाएं और मार्बल को साफ़ करें. फिर सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें. स़फेद मार्बल को तारपीन के तेल से साफ़ करने से ये पीला नहीं पड़ेगा.

- 3 टेबलस्पून अच्छी क्वालिटी के क्लीनिंग पाउडर में नींबू का रस मिलाकर मार्बल को साफ़ करें और पानी से धो दें.

- मार्बल में छोटे-छोटे छेद होते हैं. यदि इन पर लगे दाग़ को तुरंत साफ़ न किया जाए, तो दाग पक्के हो सकते हैं.

स्मार्ट क्लीनिंग टिप्स

* सीलिंग फैन साफ़ करने के लिए सबसे पहले फैन पर जमी धूल को हल्के गीले कपड़े से साफ़ करें. फिर फैन पर लगे दाग़-धब्बे साफ़ करने के लिए डिटर्जेंट का घोल बनाकर स्पंज से पोछें. ध्यान रहे सफ़ाई करते समय बिजली के तार से दूर रहें.

* मकड़ी के जाले साफ़ करने के लिए जाले निकालने वाले ब्रश से पहले जाले हटा लें. फिर पानी में थोड़ा सिरका (विनेगर) मिलाकर जाले वाली जगह पर पोछें. ऐसा करने से दोबारा मकड़ी के जाले नहीं बनेंगे.

* एग्ज़ॉस्ट फैन साफ़ करने के लिए एक कपड़े के टुकड़े को डिटर्जेंट के घोल में भिगोकर फैन के ब्लेड्स को साफ करें. ब्लेड्स पर जमी गंदगी अगर ज़्यादा है, तो डिटर्जेंट की जगह केरोसीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

* यदि बाथरूम का शावर जाम हो गया है, तो उसका ऊपरी हिस्सा खोलकर सफेद विनेगर के घोल में रातभर भिगोकर रखें. फिर पुराने टूथब्रश को साबुन के पानी में डुबोकर इसे साफ़ करें.

* सीलिंग की सफाई, डस्टिंग आदि करने से पहले घर में रखे सभी क़ीमती शो पीसेस, फर्नीचर आदि को पुरानी चादर या प्लास्टिक शीट से ढंक दें, ताकि उनपर धूल ना जमे.

* अगर कमरे में ज़्यादा सामान है, तो पूरा कमरा खाली करने के बाद ही दीवार, फर्श आदि की सफ़ाई करें.

* सफ़ाई करते समय धूल से भरे डस्टर को घर के अंदर ना झटकें. ऐसा करने से उससे निकली धूल वापस सामान पर जम जाएगी और आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.

* दीवार या सीलिंग पर लगे दाग़ निकालने के लिए स्पंज को अच्छी क्वालिटी के क्लीनर में डुबोकर दाग़ पर गोलाई में रगड़ें.

* सफ़ाई से संबंधित सभी सामान जैसे क्लीनर्स, वॉशिंग लिक्विड, पाउडर, साबुन, बाथरूम क्लीनर्स, ग्लास क्लीनर्स, मेटल, फ्लोर पॉलिश, रूम फ्रेशनर, पेस्ट कंट्रोल प्रॉडक्ट्स को रखने के लिए घर में एक अलग जगह बनाएं, ताकि काम के समय ये सारी चीज़ें आसानी से मिल जाएं.

Share this article