समर होममेड पैक्स
मिंट पैकः थोड़े से पुदीने के पत्ते को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. आल्मंड ऑयल थेरेपीः आल्मंड ऑयल में कॉटन डुबोकर इससे चेहरे को पोंछें. ये स्किन क्लींज़िंग तो करता ही है. स्किन को नरिश भी करता है. कुकुंबर फेस पैकः 1 ककड़ी को छीलकर कद्दूकस कर लें. इसमें 1 टेबलस्पून शक्कर मिलाकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें. चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. टोमैटो हनी पैकः टमाटर का पल्प बना लें. इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. ये पैक ख़ासकर ऑयली स्किन वालों के लिए है. बनाना फेशियल मास्कः आधा केला, 1 टेबलस्पून शहद और 2 टेबलस्पून मलाई- तीनों को मिलाकर लगाएं. 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. मिल्क-हनी ब्लीचः 4 टेबलस्पून दूध, 1 टेबलस्पून शहद और 2 टेबलस्पून नींबू का रस मिलाएं. 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. एग मास्कः एक अंडे को अच्छी तरह फेंटें. इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. वॉटरमेलन फेस पैकः 2 टेबलस्पून ककड़ी का जूस, 2 टेबलस्पून तरबूज़ का रस, 1 टीस्पून दही, 1 टीस्पून मिल्क पाउडर- इन सभी सामग्री को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. रिफ्रेशिंग आई पैकः गर्मियों में आंखें लाल हो जाती हैं और उनमें जलन होने लगती है. इसके लिए रोज़ाना आंखों पर वॉटरमेलन का पल्प लगाएं या वॉटरमेलन की स्लाइस आंखों पर पांच मिनट तक रखें या फिर आप ककड़ी का जूस भी लगा सकती हैं. इससे आंखों को ठंडक मिलेगी. स्किन समर कूलरः आधा कप ओटमील, 1/4 कप वॉटरमेलन का पल्प और 1/4 कप कद्दूकस की हुई ककड़ी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे स्किन फ्रेश नज़र आने लगेगी.
Link Copied