लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड की फ़िल्में भोजपुरी फ़िल्मों से कही ज्यादा आगे हैं, बावजूद इसके भोजपुरी सिनेमा देखने वालों की कोई कमी नहीं है. भोजपुरी फ़िल्मों की लोकप्रियता में भी तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. आलम तो यह है कि भोजपुरी फ़िल्मों के गाने हों या फिर भोजपुरी के म्यूज़िक एल्बम, सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा होती है. खासकर, यूट्यूब पर तो भोजपुरी गानों ने व्यूज़ के मामले में कई हिंदी गानों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
बेशक बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है. बी-टाउन की खूबसूरत अभिनेत्रियां जहां अपने हुस्न के जलवे बिखेरकर लाखों-करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं तो वहीं भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेसेस भी उनसे कम नहीं है. जी हां, भोजपुरी फ़िल्मों की अभिनेत्रियों के चाहने वालों की भी एक लंबी फेहरिस्त है और खूबसूरती के मामले में ये अभिनेत्रियों बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर देती हैं. देखते हैं कि भोजपुरी की ऐसी ही पांच हॉट अभिनेत्रियों की तस्वीरें, जिन्होंने अपनी अदाओं से लाखों दर्शकों को घायल किया है.
मोनालिसा
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने कामयाबी हासिल कर टॉप एक्ट्रेसेस में अपनी खास जगह बनाई है. उनकी दीवानगी का आलम तो यह है कि मोनालिसा के चाहने वाले उनकी फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. भोजपुरी के अलवा मोनालिसा बॉलीवुड फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं. अपनी खूबसूरती और टैलेंट के मामले में मोनालिसा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से बिल्कुल भी कम नहीं हैं. यह भी पढ़ें: साल 2021 में ये स्टार किड्स कर सकते हैं बॉलीवुड डेब्यू ; फिल्मों में इनकी एंट्री होगी धमाकेदार (These Star Kids will make Bang Bollywood Debeau in 2021)
आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है, जो अक्सर अपने डांस और फ़िल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके लटके-झटके देख फैन्स के दिल की धड़कने रूक जाती हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी. आम्रपाली ने 'रहना है तेरी पलकों की छांव' सीरियल में लीड रोल प्ले किया था और उनके कैरेक्टर ने खूब लोकप्रियता भी हासिल की. आम्रपाली ने साल 2014 में भोजपुरी सिनेमा का रूख किया और देखते ही देखते दर्शकों के दिलों पर राज करने लगीं.
रानी चटर्जी
भोजपुरी की हॉट और सक्सेसफुल एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. रानी चटर्जी ने भोजपुरी की कई बेहतरीन फ़िल्मों में काम किया है और अपनी खूबसूरती व टैलेंट के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है. बेशक खूबसूरती और टैलेंट के मामले में रानी चटर्जी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं.
अक्षरा सिंह
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह के चाहने वालों की भरमार है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह के अफेयर की खबरें तो भोजपुरी सिनेमा जगत में काफी सुर्खियों में रही हैं, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. अक्षरा सिंह एक टैलेंटेड, खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस हैं, जो हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं. यह भी पढ़ें: करीना से लेकर अनुष्का तक, बॉलीवुड की इन हीरोइनों ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखें फोटोज़ (From Kareena Kapoor to Anushka Sharma, These Bollywood Actresses Showed Off Their Baby Bumps, See Photos)
काजल राघवानी
भोजपुरी फ़िल्मों की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी हॉट फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर करती हैं. काजल नियमित तौर पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपडेट करती हैं, जिससे उनकी हर पोस्ट वायरल हो जाती है. उनके चाहने वालों की फेहरिस्त देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि काजल किसी भी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं.