Link Copied
हाउसफुल 3 का ऑफिशियल ट्रेलर (देखें वीडियो)
हाउसफुल सीरीज़ की तीसरी फिल्म हाउसफुल 3 का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. बाक़ी दोनों फिल्मों की तरह यह भी एक आउट एन आउट कॉमेडी फिल्म है. हाउसफुल 3 की तिकड़ी में नई एंट्री हुई है अभिषेक बच्चन की, जबकि अक्षय कुमार और रितेश देशमुख पहले से ही इस सीरीज़ का हिस्सा रहे हैं. इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म की फौज में जैकलिन फर्नांडिस, नर्गिस फाकरी और लीसा हेडन भी शामिल हैं. इसके अलावा बोमन इरानी और जैकी श्रॉफ़ भी ट्रेलर में नज़र आ रहे हैं.
https://youtu.be/TlZM9kuqw38