Link Copied
कौन-सा ब्यूटी प्रॉडक्ट कितना लगाएं? (How much of these beauty products should you apply?)
ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं... पर क्या इन्हें सही मात्रा में लगाते हैं? आइए, जानते हैं कि कौन सा प्रॉडक्ट कितना लगाएं?
आई क्रीम/आई जेल
एक मटर के दाने के बराबर आई क्रीम को दो भागों में बांट कर एक भाग से आंख के निचले और दूसरे भाग से आंख के ऊपरी हिस्से की मालिश करेें. इतनी ही क्रीम दूसरी आंख के लिए भी इस्तेमाल करें.
मॉइश्चराइज़र
2-3 मटर के दानों के बराबर मॉइश्चराइज़र लें और हथेलियों पर रख कर इसे मलें, ताकि यह हल्का-सा गर्म हो जाए. फिर हल्के-हल्के सर्कुलर मोशन में इसे चेहरे पर लगाएं.
सनस्क्रीन
एक अखरोट के बराबर सनस्क्रीन शरीर के हर खुले हिस्से पर लगाएं, तभी सनस्क्रीन इफेक्टिव रहेगी यानी एक अखरोट के बराबर मात्रा चेहरे के लिए, इतनी ही मात्रा एक हाथ के लिए और इतनी ही मात्रा दूसरे हाथ के लिए लें.
फाउंडेशन
2-3 मटर के दानों के बराबर फाउंडेशन लें और इसे मॉइश्चराइज़र के साथ मिलाकर चेहरे पर समान रूप से लगाएं. दोबारा 2-3 मटर के दानों के बराबऱ फाउंडेशन और मॉइश्चराइज़र लेकर हथेलियों पर मिला लें और गले, गर्दन व पीठ पर एक समान रूप से लगा लें.
फेशियल एक्सफॉलिएटर
आंखों के आस-पास के हिस्से को छोड़कर पूरे चेहरे पर लगाने के लिए एक बादाम के बराबर एक्सफॉलिएटर का उपयोग करना चाहिए.
बॉडी लोशन
एक अखरोट के बराबर बॉडी लोशन शरीर के हर हिस्से, जैसे- हाथ, पैर आदि पर रात को सोने से पहले लगाएं.
एंटी एजिंग क्रीम
एक बादाम के बराबर एंटी एजिंग क्रीम चेहरे के लिए पर्याप्त होती है. यदि आप गले व गर्दन पर भी यह क्रीम लगाती हैं तो इतनी ही मात्रा और ले लें.