- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं तो आई म...
Home » कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं तो...
कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं तो आई मेकअप करते समय ध्यान रखें ये 10 बातें (How To Apply Eye Makeup With Contact Lenses)

यदि आप भी कॉन्टेक्ट लेंस (Contact Lenses) लगाती हैं तो आई मेकअप (Makeup) करते समय आपको 10 बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा. ख़ास पार्टी-फंक्शन में जाते समय महिलाएं चश्मा पहनना पसंद नहीं करतीं इसलिए ऐसे समय में यो कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं. इससे उन्हें किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ता. लेकिन कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय आई मेकअप बहुत ध्यान से करना चाहिए. आप भी यदि कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं, तो आपको भी आई मेकअप करते समय 10 बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
1) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से पहले माइल्ड हैंड वॉश से हाथ धोकर साफ़ तौलिए से पोंछ लें. कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय विशेष सावधानी बरतें, वरना आंखों में जलन आदि की शिकायत हो सकती है.
2) पहले कॉन्टेक्ट लेंस लगाएं, उसके बाद आई मेकअप करें, क्योंकि आई मेकअप के बाद कॉन्टेक्ट लेंस लगाते वक़्त यदि आपसे छोटी-सी भी भूल हो गई, तो आपका आई मेकअप पूरी तरह बिगड़ सकता है. अतः आई मेकअप से पहले कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर उसे सेट होने दें.
3) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप की शुरुआत करें. आई मेकअप की शुरुआत आई शैडो से करें. पलकों पर हल्के हाथों से आई शैडो लगाएं.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
4) आई शैडो लगाने के बाद आंखों पर आई लाइनर अप्लाई करें.
5) आख़िर में आई मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए मस्कारा लगा लें.
6) आंखों के अंदर की तरफ कुछ भी न लगाएं. कई महिलाएं अंदर की तरफ काजल लगाती हैं जिससे आंखों में जलन हो सकती है और नुकसान भी पहुंच सकता है. काजल लगाना ही है तो बाहर की तरफ लगाएं, लेंस लगाने के बाद आंखों के अंदर की तरफ काजल न लगाएं.
यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)
7) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप करते वक़्त न स़िर्फ सावधान रहें, बल्कि जल्दबाज़ी करने की ग़लती भी न करें. जल्दबाज़ी में आप आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप आराम से करें.
8) आई मेकअप रिमूव करने से पहले कॉन्टेक्ट लेंस निकाल लें. उसके बाद मेकअप रिमूव करें.
9) आई मेकअप रिमूव करने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें.
10) कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग करते समय मेकअप करने में भी जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए और मेकअप निकालने में भी सावधानी बरतनी चाहिए. आप हल्के हाथों से धीरे-धीरे आई मेकअप रिमूव करें.